Fri. Nov 22nd, 2024

जेम सिलेक्शंस ने मथुरा में शुरू किया अपना नया स्टोर

मथुरा:- अनलॉक 5 लागू होने और त्योहारों का मौसम शुरू होने के साथ ही देश के सबसे बड़े जेमस्टोन ब्रैंड जेम सिलेक्शंस मथुरा के सभी जेम व ज्वेलरी लवर्स को तोहफा देते हुए 21 अक्टूबर को अपना प्रीमियर आउटलेट शुरू किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य गंगाधर पाठक के साथ सम्मानीय अतिथि पद्म श्री मोहन स्वरूप भाटिया, श्री रमेश कुमार शर्मा और श्री राधाकांत शास्त्री, भाय्याजी उपस्थित रहे। इन्होंने इस स्टोर का उद्धाटन किया और इस विशाल स्टोर के दरवाजे जनता के लिए खोले। नए स्टोर के उद्धाटन पर बात करते हुए जेम सिलेक्शंस, खन्ना जेम्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और एमडी मि पंकज खन्ना ने कहा कि “त्योहारों का मौसम आने के साथ ही इस स्टोर को शुरू करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। हम अगले कुछ महीनों में अपने व्यवसाय का और विस्तार करते हुए बेंगलुरु में कुछ स्टोर शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जहां पर जेम व ज्वेलरी खरीदने की क्षमता ज्यादा है। इस क्षेत्र में हमारी अच्छी ऑनलाइन सेल्स इस तेज विस्तार का कारण है। औसतन ऑनलाइन सेल्स के माध्यम से प्रति माह एक करोड़ की कमाई होती है। इसके अलावा मथुरा के लोगों को ब्रैंड से जोड़ने का यह अच्छा कदम है।”ब्रैंड को उम्मीद है कि इन स्टोर्स से करोड़ का टर्नओवर होगा, इसलिए यह विस्तार की योजना बना रहा है। इसके अलावा ऑफलाइन विस्तार में जेम सिलेक्शंस कोविड-19 के खिलाफ सभी जरूरी बातों का ध्यान रखेगा। ऑगमेंटेड रियलिटी और 3डी हॉलमार्क जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी को अपने बिजनेस मॉडल में शामिल करते हुए, ब्रैंड ग्राहकों को उचित जेम्स व ज्वेलरी के साथ बेहतरीन सुविधा मुहैया कराना चाहता है।
मथुरा में जेम्स की प्रामाणिकता और गुणवत्ता के बारे में बात करते हुए जेम्स सिलेक्शन मथुरा के चैनल पार्टनर मि आशीष सिंह राठौड़ ने कहा कि “देश के सबसे बड़े जेम स्टोन  ब्रैंड का अपने राज्य में होना सौभाग्य की बात है। जेम सिलेक्शंस में जेम्स व ज्वेलरी की प्रामाणिकता, गुणवत्ता और सुंदरता असाधारण है, इसलिए मथुरा में इनकी आसान उपलब्धता यहां की सांस्कृतिक सुंदरता में इजाफा करेगी।”
जेम सिलेक्शंस देश के सबसे बड़े जेम स्टोन ग्रुप खन्ना जेम्स ग्रुप की एक यूनिट है और यह दुनियाभर के ग्राहकों से जुड़ा हुआ ब्रैंड है। यहां तक इस कठिन दौर में भी जब दुनिया मंदी की चपेट में है, जेम सिलेक्शंस ने अपने विस्तार की योजना में बदलाव नहीं किया और जब अन्य ब्रैंड धीरे पड़ रहे हैं, यह विस्तार की योजना बना रहा है। यह ब्रैंड की मजबूत स्थिति को दर्शाता है, जो जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री की विरासत है।
देश के कई हिस्सो में आशिंक तौर पर लॉकडाउन हटा लिया गया है और अनलॉक 5 लागू हो गया है, ताकि नवरात्र, दशहरा, दीपावली व अन्य त्योहारों में थोड़ी छूट मिल सके। अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ रही है और यह वह समय है जब ज्यादातर इंडस्ट्री फिर से अपना बिजनेस शरू कर रही हैं। जेम सिलेक्शंस भी अब ग्राहकों के लिए नए लॉन्च के साथ रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *