Fri. Nov 22nd, 2024

28 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा एलजी विंग स्मार्टफोन, इसकी मेन स्क्रीन को 90 डिग्री तक घुमाया जा सकता है

पिछले महीने साउथ कोरियाई कंपनी एलजी में अपने रोटेटिंग स्क्रीन वाले स्मार्टफोन एलजी विंग को ग्लोबली पेश किया था। अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। एलजी विंग को भारत में 28 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा, जिसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी ने सभी सोशल मीडिया चैनल्स पर इसे टीज करना शुरू कर दिया है।

एलजी विंग: रेगुलर फोन के तरह भी कर सकेंगे यूज

  • आधिकारिक तौर पर फोन को पिछले महीने पेश किया गया, एलजी विंग स्मार्टफोन कंपनी के ‘एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट’ के तहत तैयार किया गया है।
  • फोन में पूरी तरह से नया और अनूठा डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें दो स्क्रीन्स दी गई हैं, जिसमें से एक स्क्रीन को 90 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।
  • दिलचस्प बात यह है एलजी विंग को रेगुलर (वन-स्क्रीन) फोन के तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • दो स्क्रीन होने से डिवाइस थोड़ा मोटा और भारी जरूर हो गया है। इसका वजन लगभग 260 ग्राम है।

एलजी विंग: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डिस्प्ले की बात करें तो, एलजी विंग की मेन स्क्रीन 6.8 इंच कर्व्ड P-OLED डिस्प्ले है। यह फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 20.5: 9 का हाई आस्पेक्ट रेशो प्रदान करता है।
  • दूसरी स्क्रीन G-OLED पैनल से बनी है, इसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। इसका स्क्रीन साइज 3.9 इंच है, जो मेन स्क्रीन की तुलना में छोटी है। इसमें 1.15: 1 का आस्पेक्ट रेशो मिलता है।
  • एलजी का कहना है कि डिवाइस को स्विवल (swivel) डिजाइन दिया गया है, यह डुअल स्प्रिंग और डुअल लॉक मैकेनिज्म के साथ हिंज पर टिका हुआ है, जो मेन स्क्रीन को घुमाने की अनुमति देता है। स्क्रीन को घुमाते समय झटके कम लगे के लिए एक हाइड्रोलिक डैंपर भी है।
  • एलजी के अनुसार, यह तकनीक एलजी विंग को 200,000 तक चलने की अनुमति देती है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एलजी ने मेन स्क्रीन के निचले भाग में पॉली-ऑक्सी-मिथाइलीन (पीओएम) कोटिंग दी है, ताकि मेन स्क्रीन को घुमाते समय दूसरी स्क्रीन पर खरोंच न लगे।
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें पॉप-अप कैमरा मिलेगा।
  • फोन में 32-मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमरा है। हालांकि बैक पैनल पर वर्टिकल पोजीशन में रेक्टेंगल शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है।
  • रियर कैमरा में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *