अविटा ने लॉन्च किया 17990 रुपए का लैपटॉप, इस पर मिल रहा है 3 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, जानें क्या है डील
टेक कंपनी अविटा ने पॉकेट फ्रेंडली लैपटॉप के तौर पर अविटा एसेंशियल को लॉन्च किया है। यह इंटेल सेलेरॉन N4000 प्रोसेसर से लैस है, साथ ही कंपनी ने इसे थिन-बेजल डिजाइन दिया है। लैपटॉप में 14 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले और 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। यह तीन कलर ऑप्शन – कंक्रीट ग्रे, मैट ब्लैक और मैट व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
खास बात यह है कि अविटा एसेंशियल में एक यूनिक क्लॉथ टेक्चर डिजाइन देखने को मिलता है और यह वर्तमान में अमेजन पर डिस्काउंट कीमत पर उपलब्ध है।
अविटा एसेंशियल: भारत में कीमत औरस उपलब्धता
- भारत में अविटा एसेंशियल की कीमत 17,990 रुपए है। यह अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
- ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल पर लैपटॉप 14,990 रुपए के डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध है।
- अमेजन लैपटॉप पर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दे रही है, जो 706 प्रति माह से शुरू है।
- कंपनी लैपटॉप पर दो साल की ऑनसाइट वारंटी भी दे रही है।
अविटा एसेंशियल: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- अविटा एसेंशियल लैपटॉप विंडोज 10 होम पर काम करता है और इसमें पतले बेजल डिजाइन के साथ 14 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले है।
- बिना किसी परेशानी के इसे लंबे समय तक उपयोग किया जा सके, इसके लिए इसमें एंटी-ग्लेयर स्क्रीन दी गई है। फ्रंट में 2-मेगापिक्सेल वेबकैम भी मिलेगा।
- लैपटॉप डुअल-कोर इंटेल सेलेरॉन N4000 (2.6GHz पर क्लॉक) प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB LPDDR4 रैम के साथ जोड़ा गया है।
- अविटा एसेंशियल 128GB का स्टोरेज और इंटेल UHD ग्राफिक्स 600 के साथ आता है। लैपटॉप में एक नॉइस-फ्री फैन-लेस डिजाइन मिलता है।
- कंपनी का दावा है कि लैपटॉप में छह घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें दो 0.8W स्पीकर और ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप सिर्फ 1.37 किलो वजनी है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें एक एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 टाइप-ए स्लॉट्स, एक माइक्रो-एसडी कार्ड रीडर, एक हेडफोन जैक और एक पावर जैक शामिल हैं।