शिवराज का बार- कमलनाथ को नींद में भी मैं नजर आता हूं; नाथ ने कहा- व्यापमं, ई-टेंडर घोटाले की जांच कराऊंगा
उपचुनाव के मतदान को छह दिन बचे हैं और प्रचार बंद होने में चार दिन। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे व्यक्तिगत आरोप तेज होते जा रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन और बड़ा मलहरा के घुवारा में कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- हमने सरकार नहीं गिराई, बल्कि इन्हें जनता की आह और परमात्मा का कोप लगा है। कांग्रेस ने जनता से झूठ बोला, झूठे वादे किए और एक भी वादा नहीं निभाया।
अब शिवराज का भय कमलनाथ पर इस कदर हावी हो गया है कि उन्हें नींद में भी मैं ही नजर आता हूं। आचार्य कृष्णम द्वारा मुरैना में की गई टिप्पणी पर तंज कसते हुए शिवराज ने कहा- हम तो कमीने हैं। सेठ कमलनाथ, तुमने तो गरीबों की सारी योजनाएं बंद कर दी और गरीबों का पैसा खा लिया। राशन बंद कर दिया। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठक कहते रहे- पैसे की कमी है।
पूछा- तुम्हें क्यों दर्द हो रहा है सेठ
शिवराज ने नाथ के नारियल फोड़ने वाले बयानों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ कभी कहते हैं कि मैं नारियल लेकर घूमता हूं। तुमने कभी एक धेला नहीं दिया। अब जब हम दे रहे हैं तो सेठ तुम्हारे क्यों दर्द हो रहा है। अब बताओ हम नारियल फोड़ें या नहीं। अब हम तुम्हारी तरह शैंपेन की बोतल लेकर तो घूम नहीं सकते। हम इतने विकास कार्य करेंगे कि ट्रक भरकर नारियल फोड़ने पड़ेंगे। रोजाना प्रदेश में नरियल फूटेंगे।
व्यापमं, ई-टेंडर घोटाले की जांच कराऊंगा : नाथ
चुनाव प्रचार में व्यापमं, ई-टेंडर घोटाले की जांच का मुद्दा फिर उठ गया है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे लेकर शिवराज पर हमला बोला। उन्होंने कहा- शिवराज जी, सावधान रहिए, फिर वापस आ रही है कांग्रेस की सरकार। व्यापमं घोटाले की जांच हम फिर से करने वाले हैं। ई-टेंडर के साथ ही अब बुंदेलखंड पैकेज की भी जांच करने वाले हैं। हजारों करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज आखिर कहां गया?
बड़ा मलहरा में उन्होंने कहा- जब हमारी सरकार बनी तो ऐसा प्रदेश मुझे सौंपा था जो बेरोजगारी में नंबर वन था। महिलाओं से अत्याचार और भ्रष्टाचार में भी नंबर वन था। उन्होंने कहा- भाजपा सरकार ने क्या हाल कर दिया, अस्पताल में डॉक्टर नहीं है, खंभे में तार नहीं हैं, तार में बिजली नहीं है। उन्होंने कहा अगर हमारी सरकार होती तो आज हर किसान का कर्जा माफ हो गया होता। मैं शिवराज नहीं हूं जो कुछ भी घोषणा कर दूं।
कहा- झूठ बोलने से बाज नहीं आए
मुंगावली में नाथ ने कहा कि भाजपा ने सिंधियाजी को दूल्हा तो बना दिया लेकिन याद रखिएगा दामाद नहीं बनाएंगे। मैंने सोचा था कि 15 साल बाद जनता ने घर बैठा दिया तो लगा कि शिवराज झूठ बोलना बंद कर दोगे, लेकिन आप तो आज भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हो। 2018 में हमारा किसान बगैर दाम के, युवा बगैर काम के तो जनता ने कहा कि शिवराज तुम किस काम के और आपको घर बैठा दिया था।
भाजपा का संकल्प-पत्र : सभी को कोरोना वैक्सीन फ्री देंगे
भाजपा ने बुधवार को उपचुनाव की सभी 28 सीटों का अलग-अलग संकल्प-पत्र जारी कर दिया। इसमें पार्टी ने ऐलान किया है कि पिछली कमलनाथ सरकार द्वारा बंद की गई सहरिया, बैगा और भारिया महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह की स्कीम दोबारा शुरू करेगी। केंद्र सरकार की तरह मप्र में भी सभी को कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी। सहरिया को लेकर की गई घोषणा का असर गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले की सीटों पर हो सकता है। इसके साथ ही भाजपा ने कहा है कि नर्मदा, बेतवा, चंबल, पार्वती जैसी नदियों पानी आसपास के इलाकों में पेयजल के रूप में दिया जाएगा।