Sun. Nov 24th, 2024

IPL 2020: प्लेऑफ के लिए होगा राजस्थान और कोलकाता में कांटे का मुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग प्लेआफ की दौड़ ‘अगर मगर’ के फेर में फंसी होने के बीच राजस्थान रॉयल्स जीत की लय को कायम रखते हुए कल कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. आखिरी लीग मैच जीतने के साथ 2008 की चैम्पियन रॉयल्स को दूसरे नतीजे भी अपने पक्ष में रहने की प्रार्थना करनी होगी. उसके लिए किंग्स इलेवन पंजाब का आखिरी मैच हारना और सनराइजर्स हैदराबाद का दो में से एक मैच हारना जरूरी होगा. ऐसे में रनरेट के आधार पर रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बना लेंगे. इससे पहले हालांकि उसे केकेआर को हराना होगा. जीत का अंतर जितना अधिक होगा, स्टीव स्मिथ की टीम उतने ही फायदे में रहेगी.

बेन स्टोक्स लौटे वापस फॉर्म में

रॉयल्स के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स फार्म में लौट आए हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को दो विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी बनाया. विश्व कप 2019 के नायक का समय पर लय में लौटना रॉयल्स के लिए शुभ संकेत है. संजू सैमसन भी शुरूआती मैचों वाले प्रवाह में दिख रहे हैं. कप्तान स्मिथ हालात के अनुरूप खेलने का फन जानते हैं और पिछले मैच में रॉबिन उथप्पा का अनुभव भी काम आया. विरोधी टीम जोस बटलर और राहुल तेवतिया को भी हलके में नहीं ले सकती. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है.

केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल

दूसरी ओर केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह सबसे कठिन है चूंकि उसका रनरेट सभी टीमों से खराब है. अगर वे रॉयल्स को हरा देते हैं और कोई और टीम 14 अंक तक नहीं पहुंच पाती तो ही वे क्वालीफाई करेंगे. लेकिन यह असंभव लग रहा है. इसके बावजूद शुभमन गिल, नीतिश राणा, इयोन मोर्गन जैसे बल्लेबाज और वरूण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी जैसे गेंदबाज अच्छी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश में होंगे.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, रियान पराग, वरुण आरोन, रॉबिन उथप्पा और जोफ्रा आर्चर।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed