नीतीश पर निशाना:नीतीश कुमार में नहीं बची है नैतिकता अगर बची है तो कुर्सी छोड़ें- तेजस्वी
चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार तेजस्वी मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि जनादेश महागठबंधन के पक्ष में आया है, एनडीए चोर दरवाजे से सरकार बना रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग साफ तौर पर समझ लें कि यह जनादेश बदलाव का जनादेश है। बोले हमलोग रोने वाले नहीं, संघर्ष करने वाले लोग हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जो पार्टी चेहरा बदलने की बात करती थी, वह खुद तीसरे नंबर पर आ गई है। नीतीश कुमार में नैतिकता नहीं बची है, अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। वे जोड़-तोड़, गुणा-भाग करके कुर्सी पाने की जुगत में लगे हैं।
जनता की आवाज को उठाते रहेंगे
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के बेरोजगारों को नौकरी देने में असमर्थता जताई है। क्या बिहार के युवा सरकारी नौकरी पाने के हकदार नहीं हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि देश में पहली बार किसी पार्टी ने अपने एजेंडे में दस लाख नौकरियां देने की बात रखी। तेजस्वी ने कहा कि हमलोग जल्दी ही धन्यवाद यात्रा निकालेंगे। अगर शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार नहीं हुआ तो महागठबंधन के लोग आंदोलन करेंगे। हमलोग संघर्ष करनेवाले लोग हैं। जनता की आवाज को हमेशा उठाते रहेंगे। तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि बड़ी संख्या में पोस्टल बैलट क्यों रद्द कराए गए, हम मान रहे हैं कि हमें 130 सीटें मिली हैं। चुनाव आयोग वीडियो फुटेज उपलब्ध कराएं।