भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो 2 और बुक 3, देखें वैरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को भारत में सरफेस गो 2 और सरफेस बुक 3 लॉन्च करने की घोषणा की। दोनों डिवाइस क्रमशः 42,999 रुपए और 156,999 रुपए की शुरुआती कीमत के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। इन्हें कमर्शियल अथॉराइज्ड री-सेलर, रिटेलर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकेगा।
सरफेस गो 2: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- सरफेस गो 2 की बात करें तो, नए डिवाइस का डिजाइन पुराने मॉडल के समान ही है लेकिन इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। सरफेस गो 2 में 10.5 इंच का बड़ा पिक्सल-सेंस डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि नए डिवाइस में पहले से बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। इंटेल 8th-जनरेशन कोर एम प्रोसेसर की बदौलत यह पुराने मॉडल की तुलना में 64% तेज परफॉर्म करता है।
- सरफेस गो 2 स्टूडियो माइक डुअल-माइक्रोफोन सॉल्यूशन के साथ आता है, जो बेहतर वॉयस क्लेरिटी देने के लिए पॉपुलर है।
- इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है, साथ ही एक नया कैमरा ऐप है जो यूजर के डॉक्युमेंट्स और व्हाइट-बोर्ड को स्कैन करने की अनुमति देता है।
- खास बात यह भी है कि यह सरफेस पेन सपोर्ट के साथ आता है।
- यूजर टाइप कवर और एक्सेसरीज के साथ सरफेस गो को पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं, जो प्लेटिनम, ब्लैक, पॉपी रेड और आइस ब्लू समेत कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
-
सरफेस बुक 3: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- अब बात करते हैं सरफेस बुक 3 की। पुराने मॉडल की तुलना में थर्ड-जनरेशन सरफेस लैपटॉप में ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ मिलती है।
- माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि सरफेस बुक 3 एक बार फुल चार्ज करने पर 17.5 घंटे तक का बैकअप दे सकता है।
- सरफेस बुक 2 की तुलना में बुक 3 में बैटरी आउटपुट 50% तक बेहतर है।
- सरफेस बुक 3, 13-इंच और 15-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है, जो पिक्सल-सेंस डिस्प्ले तकनीक से लैस है।
- सरफेस बुक 3, NVIDIA GeForce GTX या क्वाड्रो RT3 GPU के साथ 10th-जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर पर चलता है।
- टॉप-एंड मॉडल 32GB रैम को भी सपोर्ट कर सकता है।
-
मॉडल वाइज प्राइस लिस्ट
मॉडल वैरिएंट कीमत सरफेस गो 2 P/4/64GB 42,999 रुपए M/4/64GB 47,599 रुपए P/8/128GB 57,999 रुपए M/8/128GB 63,499 रुपए सरफेस बुक 3 13 इंच i5/8/256GB 1,56,299 रुपए 13 इंच i7/16/256GB 1,95,899 रुपए 13 इंच i7/32/512GB 2,37,199 रुपए 13 इंच i7/32/1TB 2,59,299 रुपए 15 इंच i7/16/256GB 2,20,399 रुपए 15 इंच i7/32/512GB 2,66,499 रुपए 15 इंच i7/32/1TBGB 2,86,199 रुपए 15 इंच i7/32/512 Qdr 3,21,899 रुपए 15 इंच i7/32/1TB QdrCOMM 3,40,399 रुपए