इंग्लैंड में एक माह पहले ही क्रिसमस सेलिब्रेशन; अमेरिका में शील्ड और मास्क लगाकर बैठ रहे सांता
क्रिसमस का सेलिब्रेशन 25 दिसंबर से एक हफ्ते पहले शुरू होता है। पर यह सेलिब्रेशन इंग्लैंड समेत दुनिया में एक माह पहले ही शुरू हो गया है। दरअसल, इंग्लैंड में 2 दिसंबर तक लॉकडाउन लागू है। गैर-आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, रेस्त्रां, पब और होटल बंद हैं। यात्रा पर भी प्रतिबंध हैं। लोगों का मानना है कि जिस तरह मरीज बढ़ रहे हैं, उस तरह फिर से लॉकडाउन लग सकता है। इसलिए इंग्लैंड के कैंब्रिजशायर के लोगों ने अपने घर सजा लिए हैं। सेलिब्रेशन कोरोना काल और लॉकडाउन में चेहरों पर मुस्कान लाने की पहल है।
अमेरिका: शील्ड और मास्क लगाकर बैठ रहे सांता
अमेरिका के मॉल्स में सांता क्लॉज शील्ड और मास्क लगाकर बैठ रहे हैं। बच्चे उनकी गोद में न बैठें इसलिए उनके सामने कांच की शील्ड लगाई गई हैं। सांता गिफ्ट देने से पहले टेंप्रेचर चेक कर रहे हैं।
ताइवान: डेढ़ महीने पहले सजी मेपल लीफ टनल
तस्वीर ताइवान में ताइपे स्थित मेपल लीफ टनल की है, जो क्रिसमस के मद्देनजर डेढ़ माह पहले सजा दी गई है। रविवार को यहां प्री क्रिसमस जश्न मनाया गया। इसमें ढाई हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।