मोरारी बापू की 851वीं रामकथा का शुभारंभ रमणरेती धाम में
मथुरा : पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण की पावन बाललीला स्थली श्री रमणरेती धाम में मोरारीबापू द्वारा 19 नवंबर से 29 नवंबर तक 11 दिवसीय 851वीं रामकथा का गान, पूज्य स्वामी कार्ष्णि गुरु शरणानंदजी महाराज की उपस्थिति में किया जाएगा। कोविड-19 की परिस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का पूर्णरूप से पालन करते हुए एवं श्रोताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कथा में श्रोताओं की सीमित संख्या ही शामिल की जाएगी। समाविष्ट होने वाले श्रोताओं को यजमान श्री की ओर से पूर्व सूचना दी जाएगी। जो लोग कथा में शामिल नहीं हो पाएंगे वे रामकथा का सीधा प्रसारण 19 नवंबर सायं 4:00 से 7:00 तक एवं 20 से 29 नवंबर प्रातः 9:30 से 1:00 तक केवल आस्था चैनल पर और यूट्यूब के माध्यम से भी देख सकते हैं। मोरारीबापू द्वारा 851 वीं रामकथा का आयोजन श्री रमणरेती धाम, महावन (गोकुल),मथुरा में किया जाएगा।