Mon. May 20th, 2024

पहली बार वायरलेस हेडफोन और एयरपॉड लॉन्च किए, इन्हें बनाने में स्पोर्ट्स कार का मटेरियल यूज किया

इटली की ऑटोमोबाइल कंपनी लेम्बोर्गिनी अब ऑडियो इंडस्ट्री में आ गई है। उसने न्यूयॉर्क की ऑडियो कंपनी मास्टर एंड डायनामिक के साथ पार्टनरशिप करके वायरलेस हेडफोन और एयरपॉड लॉन्च किए हैं। हेडफोन का मॉडल MW65 और ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन का मॉडल MW07 प्लस है। इन्हें बनाने में आइकॉनिक लेम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार का मटेरियल यूज किया गया है।

MW65 हेडफोन और MW07 प्लस इयरफोन को अलकेन्टारा, सैफायर ग्लास, इटैलियन एसिटेट, एनोडाइज्ड एल्युमीनियम और स्टेनलेस स्टील जैसे मटेरियल का इस्तेमाल करके डिजाइन किया गया है। अभी इन्हें यूरोप में लॉन्च किया गया है।

MW65 हेडफोन, MW07 प्लस TWS की कीमत

  • MW65 हेडफोन की कीमत EUR 499 (करीब 44,100 रुपए) है। इसे कई डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन में जैसे गनमेटल / ब्लैक लेदर, ब्लैक मेटल / ब्लैक लेदर, सिल्वर मेटल / ब्राउन लेदर, सिल्वर मेटल / ग्रे लेदर और सिल्वर मेटल / नेवी लेदर में खरीद पाएंगे।
  • MW07 प्लस इयरफोन की कीमत EUR 349 (करीब 30,800 रुपए) है। इसे ब्लैक / मैट ब्लैक, पॉलिश्ड व्हाइट / मैट सिल्वर और मैट ब्लैक / मैट ब्लैक इयरफोन कलर और केस कॉम्बिनेशन में खरीद पाएंगे।

MW65 हेडफोन के स्पेसिफिकेशन
इसमें 40mm बेरेलियम ड्राइवर्स और नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के दो मोड्स दिए हैं। हाई-पावर मोड को सिटी स्ट्रीट्स, हवाई जहाज और शोर-शराबे वाले एनवायरमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, लो पावर मोड को कम शोर या हवादार एनवायरमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। आप एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन को ऑफ कर देते हैं तब पैसिव नॉइस एक्टिव हो जाएगा। हेडफोन में बिल्ट-इन गूगल अस्सिटेंट भी दिया है।

कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें डुअल माइक्रोफोन्स दिए हैं, जो फिल्टर आउट एक्सटर्नल नॉइस के साथ आते हैं। हेडफोन में 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें 3.4mm ऑप्शनल केबल भी मिलती है। कंपनी का कहना है कि 15 मिनट की चार्जिंग में ये 12 घंटे का बैकअप देगा। इसमें ब्लूटूथ v4.2 कनेक्टिविटी दी है। इसके इयरपैड्स पर भेड़ की खाल वाले फोम का इस्तेमाल किया गया है।

MW07 प्लस TWS के स्पेसिफिकेशन

इस एयरपॉड में 10mm बेरेलियम ड्राइवर्स दिए हैं। कंपनी के मुताबिक, 15 मिनट में ये 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाते हैं। जिसके बाद ये 5 घंटे का प्लेटाइम बैकअप देते हैं। वहीं, 100 प्रतिशत चार्जिंग के लिए 40 मिनट का वक्त लगता है। जिसके बाद ये 10 घंटे का प्लेटाइम बैकअप देते हैं। इस वायरलेस इयरफोन में दो बीमफॉर्मिंग माइक दिए हैं। MW07 प्लस इयरफोन IPX5 वाटर-रेसिस्टेंट हैं। इसमें ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी दी है। ये स्टेनलेस स्टील चार्जिंग केस के साथ आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed