अब और सस्ता हुआ नोकिया C3 स्मार्टफोन, कंपनी ने कीमतें घटाई; देखें नई प्राइस लिस्ट
नोकिया ने अपने लो-बजट स्मार्टफोन नोकिया C3 की कीमतों में कटौती कर दी है। मंगलवार को एचएमडी ग्लोबल ने इसकी पुष्टि की और बताया कि नोकिया C3 के 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत में 500 रुपए जबकि 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की गई है। कंपनी ने इसे अगस्त में लॉन्च किया था और यह दो कलर-नॉर्डिक ब्लू और सैंड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
नोकिया C3 की कीमतों में कटौती की जानकारी सबसे पहले मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी थी। फोन की नई कीमतें ऑनलाइन स्टोर पर भी दिखाई देने लगी है।
नोकिया C3: वैरिएंट वाइज नई कीमतें
- नोकिया C3 के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट को 7,499 रुपए में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 500 रुपए की कटौती कर दी है, यानी अब यह 6999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
- 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को 8,999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसकी कीमत में 1000 रुपए की कटौती कर दी है, यानी अब यह 7999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
-
नोकिया C3: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- नोकिया C3 में 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉइड 10 पर चलता है।
- मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर है, जिसे 3GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
- फोन में वैरिएंट वाइज 32 जीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 ऑटोफोकस लेंस और एक एलईडी फ्लैश के साथ 8MP सेंसर है।
- सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5MP सेंसर है।
- फोन में 3040mAh की रिमूवेबल बैटरी है।
- फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
- सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
- सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और साथ ही इसमें एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन है।
- 184.5 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 159.6x77x8.69 एमएम है।