Sat. Nov 16th, 2024

इस स्टैंड पर स्मार्टफोन ही नहीं टैबलेट पीसी भी फिक्स हो जाता है, मूवी देखने के लिए बेस्ट स्टैंड

क्या आप अपने स्मार्टफोन को किसी फिक्स जगह पर रखते हैं? इस सवाल का जवाब न होगा। ज्यादातर लोग अपने फोन को घर में कहीं भी रख देते हैं। कई बार तो हम ये भी भूल जाते हैं कि फोन कहां रखा था। तब किसी दूसरे स्मार्टफोन से कॉलिंग करके ढूंढना पड़ता है। ऐसे में आपके पास स्मार्टफोन का ऐसा स्टैंड होना चाहिए, जिस पर टैबलेट भी रखा जा सकते। हम यहां ऐसे ही मल्टी एंगल स्टैंड के बारे में बता रहे हैं।

क्या है मल्टी एंगल स्टैंड?

इस स्टैंड में तीन एडजेस्टेबल एंगल होते हैं। इन्हें स्मार्टफोन या टैबलेट के साइज के हिसाब से एडजेस्ट किया जा सकता है। इसमें ऊपर की तरफ वाली एंगल की हाइट को कम या ज्यादा कर सकते हैं। यानी आप अपने टैबलेट, यहां तक की टैबलेट पीसी को वर्टिकल यूज कर रहे हैं तब उसे भी आसानी से रख पाएं।

मल्टी एंगल स्टैंट के फीचर्स

  • ये पोर्टेबल और फोल्डिंग स्टैंड है, जिस पर 7 से 10 इंच तक के स्क्रीन वाले स्मार्टफोन, टैबलेट और टैबलेट पीसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें हाई-क्वालिटी एनवायरमेंट प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका वजन काफी कम होता है।
  • इस स्टैंड पर रखकर स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। वहीं, मूवी देखने के लिए ये परफेक्ट स्टैंड है।
  • मूवी देखने के लिए स्मार्टफोन की स्क्रीन को व्यूइंग एंगल के हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं।
  • यदि आप टैबलेट पीसी पर टाइपिंग करते हैं तब ये स्टैंड पर अपने एंगल के हिसाब से पीसी को सेट कर सकते हैं।

मल्टी एंग्ल स्टैंट की कीमत
इस स्टैंड की ऑनलाइन कीमत 180 रुपए से शुरू हो जाती है। इसे ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं। क्वालिटी और अलग-अलग कंपनी या वेबसाइट के हिसाब से इसकी कीमत कम या ज्यादा हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *