Sat. Nov 16th, 2024

ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ इंग्लैंड ने नंबर-1 पोजिशन पर कब्जा जमाया, भारत तीसरे पायदान पर

इंग्लैंड ने ICC टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से नंबर-1 की पोजिशन छीन ली है। साउथ अफ्रीका के 3-0 से टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लिश टीम रैंकिंग के टॉप पर पहुंच गई है। इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में भी नंबर-1 पर बरकरार है, जबकि टेस्ट रैंकिंग में वह चौथे पायदान पर है। वहीं, टी-20 में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर बरकरार है।

रैंकिंग में मौजूदा चैम्पियन वेस्ट इंडीज सबसे नीचे

रैंकिंग टीम रेटिंग पॉइंट्स
1 इंग्लैंड 275 6877
2 ऑस्ट्रेलिया 275 6047
3 भारत 266 9319
4 पाकिस्तान 262 6824
5 साउथ अफ्रीका 252 5047
6 न्यूजीलैंड 245 6122
7 श्रीलंका 230 5293
8 बांग्लादेश 229 4583
9 अफगानिस्तान 228 3882
10 वेस्ट इंडीज 226 5885

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतकर टॉप पर पहुंची
3 मैच की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। मलान और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 167 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। मलान ने 47 बॉल पर नाबाद 99 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं, बटलर ने 46 बॉल पर 67 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े। मलान को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

भारत नंबर-3 पर
टीम इंडिया की बात करें, तो टी-20 रैंकिंग में भारत तीसरे पायदान पर है। इसके बाद पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का नंबर आता है। वनडे में भारत दूसरे और टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। भारत को ऑस्ट्रेलिया में 3 टी-20 मैच खेलने हैं। ऐसे में उसके पास अपने रेटिंग पॉइंट्स बढ़ाने का मौका होगा।

टी-20 में डेविड मलान टॉप बैट्समैन
टी-20 में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान नंबर-1 पर बरकरार हैं। इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम दूसरे, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच तीसरे और लोकेश राहुल चौथे पायदान पर हैं।

राहुल चौथे, कोहली नौवें स्थान पर

रैंकिंग प्लेयर देश रेटिंग
1 डेविड मलान इंग्लैंड 877
2 बाबर आजम पाकिस्तान 871
3 एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 835
4 लोकेश राहुल भारत 824
5 कोलीन मुनरो न्यूजीलैंड 785
6 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 696
7 हजरतुल्लाह जजई अफगानिस्तान 676
8 इवान लुईस वेस्टइंडीज 674
9 विराट कोहली भारत 673
10 इयोन मॉर्गन इंग्लैंड 671

बॉलिंग में राशिद, ऑलराउंडरर्स में नबी टॉप पर
टी-20 में बॉलिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप स्पॉट पर बरकरार हैं, जबकि दूसरे स्थान पर उन्हीं के साथी मुजीब-उर-रहमान हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज एश्टन एगर हैं। ऑलराउंडर्स में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले, बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल तीसरे स्थान पर हैं।

टी-20 रैंकिंग के टॉप-10 में कोई भारतीय नहीं

रैंकिंग प्लेयर देश रेटिंग
1 राशिद खान अफगानिस्तान 736
2 मुजीब-उर-रहमान अफगानिस्तान 730
3 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 706
4 तबरेज शम्सी साउथ अफ्रीका 681
5 एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया 679
6 मिशेल सैंटनर न्यूजीलैंड 677
7 आदिल रशीद इंग्लैंड 676
8 केन रिचर्डसन वेस्टइंडीज 641
9 शेल्डन कॉटरेल वेस्ट इंडीज 639
10 इमाद वसीम पाकिस्तान 637

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *