शाओमी Mi 11 सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा, दूसरे फीचर्स भी लीक हुए; जनवरी में हो सकते हैं लॉन्च
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन की टेक समिट 2020 में चीनी कंपनी शाओमी के Mi 11 स्मार्टफोन का अनाउंस किया गया था। ये कंपनी की न्यू फ्लैगशिप सीरीज होगी। शाओमी के को-फाउंडर और सीईओ लेई जून ने कहा था इसमें क्वालकॉम के नए पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 का इस्तेमाल किया जाएगा।
अब इस फोन से जुड़े नई रूमर्स आने लगे हैं, जिनके मुताबिक इसमें 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलेगा। वहीं, फोन में 6GB रैम मिलेगा। इस स्मार्टफोन को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी ने भी कन्फर्म किया
कंपनी ने बीते साल स्नैपड्रैगन टेक समिट में Mi 10 का अनाउंस किया था, ऐसे में अब Mi 11 उसका अपग्रेड वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन में कटिंग-एज का इस्तेमाल किया जाएगा। लेई जून ने कहा कि हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि नेक्स्ट-जनरेशन शाओमी प्रीमियम 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने फोन से जुड़े फीचर्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की।
Mi 11 ओर 11 प्रो होंगे लॉन्च
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर M2012K11C मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड किया गया है। जिसमें 6GB रैम मिलेगा। वहीं, बॉक्स पर एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का जिक्र है। फोन में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी मिलेगा।
रूमर्स के मुताबिक, इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Mi 11 और Mi 11 प्रो को लॉन्च किया जाएगा। Mi 11 प्रो में QHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी 120Hz रिफ्रेश रेट होगी। दोनों स्मार्टफोन में MIUI 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
दूसरी कंपनियां भी यूज करेंगी प्रोसेसर
Mi 11 सीरीज के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल कई कंपनियों की एंड्रॉयड फ्लैगशिप सीरीज में किया जाएगा। इनमें आसुस, ब्लैक शार्क, लेनोवो, एलजी, मेजू, नुबिया, रियलमी, वनप्लस, ओप्पो और वीवो शामिल हैं।