Sat. Nov 23rd, 2024

RRB ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए जारी तारीखें, एमआई कैटेगरी के लिए 15, एनटीपीसी के लिए 28 दिसंबर से होगी परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी एनटीपीसी परीक्षा के आयोजन की तारीखों को लेकर जारी असमंजस के बीच बोर्ड ने परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। RRB ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (आरआरबी एनटीपीसी), आरआरबी ग्रुप डी (लेवल 1) और मिनिस्ट्रियल एण्ड आईसोलेटेड कैटेगरी (आरआरबी एमआई) के लिए होने वाले पहले चरण के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-1) की तारीख जारी कर दी है।

एमआई कैटेगरी 15 दिसंबर से, एनटीपीसी 28 दिसंबर से

समाचार एजेंसी के बातचीत करते हुए आरआरबी चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने जानकारी दी कि रेलवे एमआई कैटेगरी के विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होगी। वहीं, रेलवे एनटीपीसी की परीक्षाएं इस माह के आखिर में 28 दिसंबर से शुरू होंगी और मार्च 2021 तक अलग-अलग तारीखों पर जारी रहेगी। इसके अलावा लेवल 1 के 1 लाख से ज्यादा पदों के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। आरआरबी ग्रुप डी (लेवल 1) सीबीटी 2021 जून तक अलग-अलग तारीखों पर आयोजित किए जाएंगे।

2.40 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया आवेदन

इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने 5 सितंबर 2020 को रेलवे की लंबित एनटीपीसी, एमआई कैटेगरी और लेवल 1 (ग्रुप डी) कैटेगरी की परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर को किए जाने की घोषणा की थी। RRB नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) और Group D भर्ती 2019 की कुल 1,40,640 रिक्तियों के लिए 2.40 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। 1.40 लाख पदों में से NTPC के कुल 35,208 पद और ग्रुप डी लेवल-1 के कुल 1,03,769 पद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *