Fri. Nov 1st, 2024

गैस त्रासदी पीड़िताओं का दर्द पहुंचा सरकार तक, CM शिवराज का ऐलान- आपको ताउम्र दूंगा एक हजार रुपए की पेंशन

भोपाल। भोपाल गैस पीड़ित कल्याणी बहनों को एक हजार रुपए पेंशन फिर से शुरू की जाएगी और ये ये आजीवन दी जाएगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। वे गुरुवार को गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ‘हमारी जिन कल्याणी बहनों की एक हजार रुपए पेंशन 2019 में बंद हो गई थी, उनकी पेंशन फिर से चालू करने का फैसला किया है। ये उनके साथ न्याय नहीं था। उनका इस त्रासदी में सब कुछ लुट गया था, उन्हें आजीवन पेंशन दी जाएगी। भगवान उन्हें लंबी उम्र दे।’

CM ने कहा कि ‘फिर कोई शहर भोपाल न बने, आज यह संकल्प लेने का अवसर है। विकास के साथ पर्यावरण की रक्षा का भी हम प्रण लें, तभी यह संभव होगा। भोपाल में गैस त्रासदी का स्मारक बनाया जाएगा, जो संकल्प पैदा करे कि फिर ऐसी गैस त्रासदी दुनिया में कहीं न हो। हमारे भाई-बहन जो 2 और 3 दिसंबर की दरमियानी रात इस त्रासदी के कारण नहीं रहे, मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *