Fri. Nov 1st, 2024

मालवा क्षेत्र में बांध में डोंगी पलटने से पांच लोगों की मौत

मालवा, कानड़। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर लाखाखेड़ी गांव में 5 लोग डूब गए । सूचना के मुताबिक डूबे सभी 5 लोगों के शव न‍िकाल ल‍िए गए हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर दर्शन के लिए टीलर डैम का एक नाला जो करीब 400 फीट का है उसे पार करने के लिए डोंगी में सवार होकर यह लोग जा रहे थे । सभी पांचों लोग एक ही परिवार के हैं जिसमें दो महिलाएं दो बच्चियां और एक लड़का शामिल हैं। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू करने वाली टीम मौके पर मौजूद रहे । पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लोगों को निकालने की कोशिश में लगे थे। इसके ल‍िए नाव और लाइफ जैकेट का सहारा लिया गया है। एमपीईबी की टीम घटनास्थल पर लाइट की व्यवस्था करने में लगी है।

कलेक्टर के मुताबिक डूबने वाले लोग पक्की सड़क की बजाए शॉर्टकट अपनाने के लिए नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे जिसके चलते यह घटना हुई होगी। कलेक्टर शर्मा ने मृतकों के परिवारों को पांच हजार की सहायता राशि जारी की है। एसडीआरएफ की टीम के कमांडेंट हर्ष कुमार जैन एवं एसडीआरएफ प्रभारी सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में होमगार्ड जवानों ने 3 शव न‍िकाल ल‍िए। एएसपी आगर ने उत्कृष्ट कार्य हेतु एसडीआरएफ प्रभारी सुरेश कुमार यादव सहित नाव से रेस्क्यू कर रहे जवान महेश खराड़ी, घीसुलाल एवं लक्ष्मण मीणा को मोके पर ही 500-500 का इनाम दिया । एसडीआरएफ के कुल 10 जवान लगे थे रेस्क्यू में ।

कानड़ प्रत‍िन‍िध‍ि के अनुसार पचेटी माता मंदिर मान उतारने जा रहे एक ही परिवार के पांच लोग टीलर डैम में डूब गए। मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग लाखाखेड़ी के बल्डे (नई बस्ती) के नीचे टीलर डैम में शॉर्टकट रास्ता अपनाते हुए डोंगी से जा रहे थे। इसी दौरान डोंगी पलट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *