BSNL ने लॉन्च किए 3 नए प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
BSNL ने 3 नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन पोस्टपेड प्लान्स की कीमत 199, 798 और 999 तय की गई है। इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा क साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। हम आपको इन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इसके अलावा Vi (वोडाफोन-आइडिया) ने अपने दो पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में बदलाव किया है।
199 रुपए वाला प्लान
199 रुपए वाले प्लान में BSNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स मिलते हैं। इस प्लान में 25जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही 75जीबी रोल ओवर की भी सुविधा उपलब्ध है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 10.24 रुपए प्रति जीबी के हिसाब से पैसे देने होंगे। इसके अलावा 100 एसएमएस भी हर दिन इस प्लान में ऑफर किए जाते हैं।
798 रुपए वाला प्लान
यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। इस प्लान में आपको 50जीबी हाई-स्पीड मिलेगा, इसके अलावा आपको इसमें 150जीबी तक डाटा रोल ऑवर की सुविधा मिलती है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 10.24 रुपए प्रति जीबी के हिसाब से पैसे देने होंगे। इस प्लान में आपको हर दिन 100 SMS भी मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको 2 फैमिली कनेक्शन इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ मिल रहे हैं। इस प्लान में दो फैमिली कनेक्शन भी ऑफर किए जाते हैं। फैमिली कनेक्शन में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस सुविधा, 50GB डेटा और 100 एसएमएस हर दिन देती है।
999 रुपए वाला प्लान
इस पोस्टपेड प्लान में भी हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। इस रिचार्ज पैक में 75जीबी डाटा मिलता है जो 225जीबी तक रोल ओवर सुविधा और 100एसएमएस हर दिन की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में 3 फैमिली कनेक्शन भी ऑफर किए जाते हैं। हर फैमिली कनेक्शन को 75 जीबी डेटा व 100SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं।
6 पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रहा BSNL
इन प्लान्स के लांच होने के बाद BSNL के पोस्टपेड प्लान्स की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इनकी कीमत 199 , 399, 525 , 798, 999 और 1525 रुपए है।
Vi ने महंगे किए अपने 2 प्लान
Vi (वोडाफोन आइडिया) ने अपने दो पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। Vi के 598 वाला प्लान अब 649 रुपए का हो गया है। वहीं 749 रुपए वाले प्लान के लिए अब यूजर को 799 रुपए खर्च करने होंगे।
649 रुपए वाला प्लान
ये प्लान कंपनी के वोडाफोन आइडिया रेड फैमिली प्लान का हिस्सा है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर महीने 80जीबी डाटा और 100 एसएमएस दिए जाते हैं। ये एक फैमिली प्लान है इसीलिए इसमें मिलने वाला डेटा प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन के बीच बट जाता है।
इस के साथ प्राइमरी यूजर को 50 जीबी और सेकेंडरी यूजर को 30 जीबी डाटा मिलता है। दोनों ही यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्राइमरी यूजर को 200 जीबी डाटा रोल ओवर तो वहीं सेकेंडरी यूजर को 50 जीबी डेटा रोल ओवर की सुविधा दी जाती है।
799 रुपए वाला प्लान
ये प्लान भी कंपनी के वोडाफोन आइडिया रेड फैमिली प्लान का हिस्सा है। इस प्लान के साथ यूजर को 90GB डाटा, हर महीने दोनों ही यूजर को 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान में डाटा प्राइमरी और दो सेकेंडरी यूजर के बीच बट जाता है।
इस प्लान में प्राइमरी यूजर को 60 जीबी और सेकेंडरी यूजर्स को 30-30 जीबी डाटा मिलता है। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्राइमरी यूजर को 200 जीबी डाटा रोल ओवर तो वहीं सेकेंडरी यूजर को 50 जीबी डाटा रोल ओवर की सुविधा दी जाती है।