Sat. Nov 16th, 2024

लो-बजट स्मार्टफोन:6.8 इंच डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ टेक्नो पोवा लॉन्च, शुरुआती कीमत 10 हजार से भी कम

किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने लो-बजट स्मार्टफोन टेक्नो पोवा को लॉन्च कर दिया है। फोन को 9999 रुपए की प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जो सेगमेंट में मौजूद अन्य स्मार्टफोन को कड़ी चुनौती देगा। टेक्नो के इस सस्ते स्मार्टफोन में 6000 एमएएच बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

टेक्नो पोवा: भारत में कीमत और ऑफर

फोन डैजल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
फोन डैजल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है जबकि 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 11999 रुपए है।
  • फोन डैजल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • फोन की पहली सेल 11 दिसंबर से शुरू होगी, इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

टेक्नो पोवा: खास फीचर्स

फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
  • प्रोसेसर: फोन माली G52 जीपीयू से साथ ऑक्टाकोर 2.0GHz प्रोसेसर हीलियो G80 से लैस है, जिसमें हैवी गेम्स भी स्मूदली रन करते हैं। इसकी इन-बिल्ट हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी बेहतरीन इमेज क्वालिटी, तेज रिस्पॉन्स रेट, बेहतर कनेक्टिविटी, स्मूद गेम-प्ले प्रदान करती है।
  • बैटरी: फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल आईसी की तुलना में यह 20 प्रतिशत तेजी से चार्ज होती है। बॉक्स में ही फास्ट चार्जर साथ मिलता है, 10 मिनट की चार्जिंग में 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 4 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलता है।
  • डिस्प्ले: फोन में 6.8 इंच का डॉट-इन एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 1640×720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। इसमें 480 निट्स ब्राइटनेस और 90.4% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलता है।
  • रियर कैमरा: फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 16 MP+2MP+2MP और एक AI Lens शामिल है। कैमरे में बोकेह, मैक्रो, स्लो मोशन, शॉर्ट वीडियो, 2k रिकॉर्डिंग, एआई बॉडी शेपिंग, गूगल लेंस और डॉक्युमेंट स्कैनर जैसे मोड मिल जाते हैं।
  • यूजर इंटरफेस: फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड HiOS 7.0 पर काम करता है। इसमें गेम स्पेस, गेम मोड और गेम असिस्टेंट 2.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिसमें डू नोट डिस्टर्ब जैसे फंक्शन शामिल हैं।

टेक्नो पोवा: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.8 इंच
डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस, डॉट-इन डिस्प्ले विद 1640*720 पिक्सल रेजोल्यूशन
ओएस ऑक्टा-कोर हीलियो G80
प्रोसेसर HiOS वर्जन 7.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 4GB+64GB/6GB+128GB
एक्सपेंडेबल 256GB
रियर कैमरा 16MP+2MP+2MP+AI Lens
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 6000mAh विद 18W डुअल IC फ्लैग चार्जर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *