Sat. Nov 23rd, 2024

इन चार महंगे स्मार्टफोन पर मिल रहा है 57% तक का डिस्काउंट, आधी से भी कम कीमत में बिक रहा है LG G8X डुअल स्क्रीन

महंगे स्मार्टफोन कौन नहीं खरीदना चाहता है लेकिन बजट कम होने के कारण लोग अपने सपनों से कॉम्प्रोमाइज कर लेते हैं। अगर आप भी थोड़े पैसे की कमी के चलते फ्लैगशिप फोन नहीं खरीद पा रहे हैं, तो हमने चार ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है, जिन पर 50% से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। नीचे देखें लिस्ट…

1. सैमसंग गैलेक्सी S10+ (Samsung Galaxy S10+)

  • फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की वास्तविक कीमत 79000 रुपए है, लेकिन अमेजन पर यह सिर्फ 39,999 रुपए में बिक रहा है। यानी लगभग 39 हजार (50%) तक का कैश डिस्काउंट। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 11200 रुपए तक का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
  • फोन में 6.4 इंच का डायनामिक एमोलेड मल्टीटच डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, 10 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा और 4100 एमएएच बैटरी है।

2. एलजी G8X डुअल स्क्रीन (LG G8X)

  • फोन की वास्तविक कीमत 70 हजार रुपए है, जो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है, लेकिन अमेजन पर यह 29990 रुपए में बिक रह है। यानी पूरे 40010 रुपए (57%) का कैश डिस्काउंट। साइट पर 11200 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी दे रही है।
  • फोन में 6.4 इंच का दो ओएलईडी डिस्प्ले है, साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा, स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

3. हुवावे P40 प्रो प्लस 5G (Huawei P40 Pro Plus 5G)

  • फोन की वास्तविक कीमत 1.90 लाख रुपए है, लेकिन अमेजन पर यह 91990 रुपए में बिक रहा है। यानी पूरे 98010 रुपए (52%) तक का कैश डिस्काउंट। इसके अलावा साइट 11200 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
  • फोन में 8 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज, किरिन 990 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6.58 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा है।

4. सैमसंग गैलेक्सी S10 (Samsung Galaxy S10)

  • फोन के 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की वास्तविक कीमत 92000 रुपए है लेकिन अमेजन पर फोन 44195 रुपए में बिक रहा है, यानी 47805 (52%) तक का कैश डिस्काउंट। फोन पर 11200 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस का लाभ भी लिया जा सकता है।
  • फोन में 16 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 6.1 इंच का डिस्प्ले और 3400mAH बैटरी मिलेगी।

(नोट- यह डिस्काउंट अमेजन पर लिस्टिंग के अनुसार है, एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *