Tue. Apr 29th, 2025

18 दिसंबर को अमेजफिट GTR 2, GTS 2 और GTS 2 मिनी होंगी लॉन्च; कई एडवांस फीचर्स से लैस

चीनी कंपनी हुआमी अपनी अमेजफिट GTR 2, GTS 2 और GTS 2 मिनी स्मार्टवॉच इसी महीने लॉन्च करेगी। इन सभी वॉच को भारतीय बाजार में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने GTS 2 मिनी को कुछ दिन पहले ही चीन में लॉन्च किया था। वहीं, GTR 2 और GTS 2 को अक्टूबर में ग्लोबली लॉन्च किया था। ये वॉच GPS और SpO2 मॉनीटरिंग फीचर्स के साथ आती हैं।

कंपनी ने अपने ब्लॉग पर इनकी लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी शेयर की है। कंपनी के मुताबिक, इन स्मार्टवॉच को यूजर्स अमेजफिट की इंडिया वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट ने अमेजफिट GTR 2 का टीजर भी जारी कर दिया है।

इन तीनों स्मार्टवॉच को दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। अमेजफिट GTR 2 और अमेजफिट GTS 2 दोनों की कीमत 179 डॉलर (करीब 13,200 रुपए) या GBP 159 (करीब 15,200 रुपए) तय की गई है। वहीं, अमेजफिट GTS 2 मिनी की कीमत CNY 699 (करीब 7,800 रुपए) रखी गई है। भारतीय बाजार में भी इन की कीमत इसके आसपास हो सकती है।

अमेजफिट GTR 2, GTS 2 के स्पेसिफिकेशन
अमेजफिट GTR 2 में 1.39-इंच एमोलेड डिस्प्ले 3D ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दिया है। इसमें हार्ट रेट सेंसर और ब्लड-ऑक्सीजन मेजरमेंट दिया है। वॉच में 12 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स, 3GB ऑनबोर्ड स्टोरेज (600 गाने स्टोरेज के लिए) दिया है। इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डुअल सेटेलाइट पोजिशन GPS और NFC के ऑप्शन दिए हैं। वॉच में 417mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये 14 दिन का बैकअप देती है। वहीं, ये 50 मीटर पानी में वाटर रेजिस्टेंस है।

दूसरी तरफ, अमेजफिट GTS 2 में 1.65-इंच डिस्प्ले दिया है। इसमें 246mAh की बैटरी दी है, जो पावर सेविंग मोड में 20 दिन का बैकअप देती है। ये 9.7mm पतली और 24.7 ग्राम वजन वाली है। ये दोनों स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाती हैं।

अमेजफिट GTS 2 मिनी का स्पेसिफिकेशन
अमेजफिट GTS 2 मिनी में 1.55-इंच अमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसमें ब्लूटूथ v5.0, GPS/ ग्लोनेस और NFC कनेक्टिविटी दी है। ये 50 मीटर पानी में वाटर रेजिस्टेंस है। वॉच में बिल्ट-इन-माइक्रोफोन दिया है। ये एंड्रॉयड और आईओएस के साथ कनेक्ट हो जाती है। अमेजन GTS 2 मिनी में बायोट्रैकर और 24-घंटे हार्ट रेट के लिए 2 PPG, SpO2 और स्लीप एक्टिविटी ट्रैकिंग दिया है। इसमें 70 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। वॉच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *