Tue. Apr 29th, 2025

जेयू में चार्ट बदलकर बनाई फर्जी मार्कशीट , मंत्री बोले जांच कराएं किसी को नहीं बख्शा जाएगा

 ग्वालियर  जीवाजी विश्वविद्यालय के कार्य परिषद सदस्यों ने सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री डा मोहन यादव से जेयू के अंदर चल रही गड़बडियों के संबंध में अवगत कराया। ईसी मेंबरों ने कहा कि अधिकारियों ने चार्ट बदलकर बीएससी चतुर्थ वर्ष (परीक्षा जून 2019) फर्जी मार्कशीटें जारी कर दी। उसके बाद उन मार्कशीटों को निरस्त कर दिया। इस फर्जीवाड़े में अधिकारी मिले हुए हैं, उन्हें बचाया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि हर मुद्दे की जांच कराई जाएगी, किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डा यादव जेयू के अकादमिक भवन का उद्घाटन करने के लिए आए थे। उससे पहले कार्य परिषद सदस्य शिवेंद्र सिंह, अनूप अग्रवाल, मनेंद्र सोलंकी व संगीता कटारे ने जेयू की समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकत की। ईसी मेंबरों ने बताया कि जेयू के बीपीएड कोर्स को मान्यता नहीं है। फिर भी 100 प्रवेश कर लिए। इन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।जेयू स्थित को स्पष्ट नहीं कर रही है। सरकार ने नगद भुगतान पर रोक लगाई है। किसी कोई भी भुगतान किया जाएगा, वह चैक से जारी होगा, लेकिन जेयू में नगद पेमेंट किए जा रहे हैं। पैमेंट की राशि लाखों रुपये में है। इसका रिकार्ड भी नहीं बताया जाता है। यह बड़ी आर्थिक गड़बड़ी चल रही है। इससे जेयू को काफी नुकासन हो रहा है। इसके अलावा जेयू के अंदर चल रही गड़बड़ियों से भी अवगत कराया गया। मंत्री ने इन गड़बड़ियों को संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया कि इनकी जांच कराई जाएगी। किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *