Wed. Apr 30th, 2025

उच्चतम स्तर पर बाजार, सेंसेक्स 45550 और निफ्टी 13400 के पार

नई दिल्ली | आज शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 45,577.69 और निफ्टी 44.90 अंकों की बढ़त के साथ 13,400.65 पर कारोबार कर रहा है।

विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 347 अंक बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली एचडीएफसी लि., एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में यह तेजी आई। शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 45,458.92 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था। अंत में यह 347.42 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 45,426.97 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.20 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,355.75 के अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *