Tue. Apr 29th, 2025

IND vs AUS तीसरा टी-20 LIVE:DRS विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 187 रन का टारगेट दिया, वेड और मैक्सवेल की फिफ्टी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए भारत को 187 रन का टारगेट दिया। मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल ने फिफ्टी लगाई। मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और वेड के बीच DRS विवाद भी देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 53 बॉल पर 80 और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। वेड ने टी-20 इंटरनेशनल करियर की तीसरी और मैक्सवेल ने 8वीं फिफ्टी लगाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की पार्टनरशिप की।

वॉशिंगटन ने फिंच-स्मिथ को आउट किया

वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती 2 झटके दिए। उन्होंने स्टीव स्मिथ को 24 रन पर बोल्ड किया। स्मिथ ने वेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले एरॉन फिंच को जीरो पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया।

फिंच की इस मैच में वापसी हुई। वे चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे। तब मैथ्यू वेड ने कप्तानी संभाली थी। इस मैच में फिंच की जगह बनाने के लिए मार्कस स्टोइनिस को बाहर किया गया।

कोहली-वेड के बीच DRS विवाद
11वें ओवर के आखिरी बॉल पर गेंदबाज नटराजन की बॉल स्ट्राइक पर मौजूद मैथ्यू वेड के पैड पर लगी। बॉलर और विकेटकीपर रा