Mon. Apr 28th, 2025

इंग्लैंड टीम का श्रीलंका दौरा:दोनों टीमों के बीच गाले में 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे; इसके बाद भारत दौरे पर आएगी इंग्लिश टीम

इंग्लैंड टीम अगले साल जनवरी में श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम 2 टेस्ट मैच खेलेगी। ये सभी मैच दर्शकों के बिना गाले स्टेडियम में खेले जाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम फरवरी में भारत के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी।

मार्च में होना था दौरा, कोरोना की वजह से टाला गया

यह दौरा मार्च में होना था, लेकिन वार्म अप मैचों के बाद कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। इसे अब पुन: निर्धारित किया गया है। ये सीरीज ICC टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी।

क्वारैंटाइन के दौरान ट्रेनिंग कर सकेगी इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम अगले साल 2 जनवरी को चार्टर्ड फ्लाइट से श्रीलंका के लिए रवाना होगी। श्रीलंका पहुंचने के बाद हंबनटोटा में इंग्लिश टीम को क्वारैंटाइन किया जाएगा। क्वारैंटाइन के दौरान इंग्लैंड की टीम 5 से 9 जनवरी के बीच महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग कर सकेगी।

इंग्लैंड ने 2018 में आखिरी बार श्रीलंका का दौरा किया था

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 जनवरी और दूसरा टेस्ट 22 जनवरी से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2018 में श्रीलंका का दौरा किया था।

मैच तारीख स्टेडियम
पहला टेस्ट 14-18 जनवरी, 2021 गाले स्टेडियम
दूसरा टेस्ट 22-26 जनवरी, 2021 गाले स्टेडियम

वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए 5 टी-20 मैच की सीरीज

इसके बाद इंग्लैंड टीम अगले साल भारत दौरे पर आएगी। हालांकि इसके शेड्यूल अभी तैयार नहीं किया गया है। BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था कि इंग्लैंड अपने दौरे पर भारत के खिलाफ 5 टी-20, 3 वन-डे और 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। गांगुली ने कहा, ‘अगले साल भारत में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के जरिए कोहली और उनकी टीम को तैयारी का पूरा मौका मिल सकेगा।’

अहमदाबाद में हो सकता है डे-नाइट टेस्ट

रिपोर्ट की मानें, भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *