कोटा में 8 साल बाद दिसंबर महीने में पारा 32 डिग्री से ज्यादा, जयपुर में 15 डिग्री रहा रात का तापमान
ला नीना का असर इस बार प्रदेश की सर्दी पर बेअसर दिख रहा है। यही कारण है कि इस बार सर्दी के मौसम में गर्मी पड़ने का सालों पुराने रेकॉर्ड धराशायी हो रहे हैं। कल यानी गुरुवार को दिन के तापमान की बात करें तो कोटा में 8 साल बाद दिसंबर में सबसे गर्म दिन रहा। यहां दिन का पारा 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 2011 में कोटा में दिन का तापमान सबसे अधिक 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा था।
वहीं अगर प्रदेश के मौसम की बात की जाए तो लगभग सभी शहरों में मौसम साफ रहा और सुबह से ही तेज धूप निकली। जयपुर समेत सभी बड़े शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। बाड़मेर में 15.7 डिग्री तापमान के चलते सबसे कम ठंड रही। जबकि 11.2 डिग्री के साथ उदयपुर सबसे ठंडा शहर रहा।
ये रहा प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
अजमेर में 14.3, टोंक (वनस्थली) में 13.9, जयपुर में 14.8, सीकर में 11.5, कोटा में 13.7, सवाई माधोपुर में 14.5, बूंदी में 14, चित्तौड़गढ़ में 12, जैसलमेर में 12.8, जोधपुर में 15.6, बीकानेर में 12.6, चूरू में 12.1 और श्रीगंगानगर में रात का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।