कोरोना देश में: पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.47% हुआ, इसमें हर दिन गिरावट आ रही
नई दिल्ली । देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 15 करोड़ के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 6.47% हो गया है। इसमें हर दिन गिरावट आ रही है। बीते 24 घंटे में 31 हजार 26 नए केस आए, 37 हजार 150 मरीज ठीक हुए और 396 मरीजों की मौत हो गई। नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने की वजह से एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है। अब 3.70 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश में अब तक 97.67 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 92.52 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.41 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।
मौत के आंकड़ों में गिरावट
दिसंबर के इन 8 दिनों में अब तक 3700 से ज्यादा लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। हालांकि, पिछले 3 महीने के अंदर मौत के ग्राफ में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सितंबर में 32 हजार 246 लोगों की मौत हुई थी। अक्टूबर में यह आंकड़ा घटकर 22 हजार 344 हो गया। नवंबर में 15 हजार 17 लोगों ने जान गंवाई है।
एक्टिव केस के मामले में 9वें नंबर पर पहुंचा भारत
दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के लिए अच्छी खबर है। दो दिन के अंदर भारत एक्टिव मरीजों के मामले में दो पायदान नीचे आ गया है। अब दुनिया के टॉप-10 संक्रमित देशों में भारत 9वें नंबर पर है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। मंगलवार को 8वें नंबर पर था और इससे पहले सोमवार को 7वें नंबर पर। एक्टिव केस मतलब ऐसे मरीज जिनका इलाज चल रहा है, बाकी या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उनकी मौत हो चुकी है।
भारत में अब तक 94.64% संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब केवल 3.87% मरीज ही ऐसे बचे हैं जिनका इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 1.45% मरीजों की मौत हो चुकी है।