Tue. Apr 29th, 2025

शाम काे बेटे की बारात जानी थी, सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला पिता का शव

ग्वालियर । पीएचई कालाेनी विकास नगर निवासी पीएचई कर्मचारी का शव गुरूवार की सुबह झांसी राेड स्थित रेलवे ट्रैक पर मिला है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई आैर शव काे पीएम के लिए डेडहाउस पहुंचा दिया है। खास बात यह है कि मृतक के बेटे की गुरूवार की शाम काे बारात जाना थी, इसके पहले कर्मचारी का शव मिलने से घर में माहाैल गमगीन हाे गया है।

पीएचई कर्मचारी लाेकमन कुशवाह मूलतः सेवढ़ा के रहने वाले हैं। वर्तमान में यह विकास नगर स्थित पीएचई कालाेनी में निवास करते हैं। लाेकमन गुरूवार की सुबह घूमने की कहकर घर से निकले थे। इसके बाद जीआरपी काे इनका शव झांसी राेड रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। मृतक लाेकमन के घर में दूसरे बेटे की शादी है, एेसे में पूरा घर शादी की खुशियाें में डूबा हुआ था। जब परिजनाें काे यह सूचना मिली ताे पूरा माहाैल गमगीन हाे गया। स्वजन भी केवल इतना ही बता पा रहे हैं कि घर से घूमने की कहकर निकले थे, इसके बाद झांसी राेड कैसे पहुंचे इस बारे में काेई कुछ नहीं बता पा रहा है।

सीपी कालाेनी में जानी थी बारातः मृतक लाेकमन के तीन बेटे आैर एक बेटी हैं। एक बेटे आैर बेटी का विवाह पहले हाे चुका है। गुरूवार काे दूसरे नंबर के बेटे की बारात सीपी कालाेनी मुरार में जाना थी। इस बीच लाेकमन की माैत की खबर से पूरे परिवार काे गहरा सदमा लगा है। उधर पुलिस भी पड़ताल में जुटी है कि आखिर विकास नगर पीएचई कालाेनी से घूमने के लिए लाेकमन सुबह-सुबह झांसी राेड रेलवे ट्रैक तक क्याें आया था? साथ ही यह आत्महत्या है या दुर्घटना इसकी भी जांच की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *