Fri. Nov 1st, 2024

नए साल में इंदौर से भोपाल, रायपुर, अहमदाबाद के लिए शुरू होंगी उड़ान

 इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट को अपना बेस बनाने वाली निजी एयरलाइंस फ्लाय बिग अगले माह से तीन शहरों के लिए उड़ान शुरू करेंगी। फ्लायबिग का विमान इंदौर से भोपाल, रायपुर और अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगा। वहीं जनवरी में ही कंपनी का दूसरा विमान भी आ जाएगा। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह हमारा एक विमान आ गया है। जिसे डीजीसीए की अनुमति मिल गई है। हमारी प्रूविंग उड़ान भी डीजीसीए के मानकों पर पूरी तरह से सफल रही है। बुधवार को हमने इंदौर से भोपाल, रायपुर और अहमदाबाद के बीच उड़ान चलाने की अनुमति डीजीसीए से मांग ली है। जो संभवत: इसी महीने के अंत तक आ जाएगी। इसके बाद कंपनी जनवरी से इन शहरों के लिए अपनी सेवा शुरू कर देगी। विमान इंदौर से भोपाल होकर अहमदाबाद पहुंचेगा जबकि वापसी में अहमदाबाद से भोपाल होकर इंदौर और फिर रायपुर जाएगा। जनवरी में कंपनी का दूसरा विमान भी आएगा। जिससे नागपुर, पुणे और जबलपुर जैसे शहरों को जोड़ने की योजना हमने बनाई है। हम जल्द ही बुकिंग शुरू करेंगे।

उड़ान स्कीम पर कंपनी की नजर

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ‘उड़ान योजना” पर कंपनी के अधिकारियों की पूरी नजर है। जिसमें कंपनी छोटे शहरों के लिए कंपनी उड़ान शुरू कर सकती है। इंदौर से किशनगढ़ और बेलागावी के लिए चल रही स्टार एयरलाइंस की दोनों उड़ान काफी सफल रही है। इसकी हर उड़ान में 65 प्रतिशत से अधिक यात्री मिल रहे हैं। इसी को देखकर कंपनी कुछ छोटे शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की तैयारी में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *