Fri. Nov 1st, 2024

ISL-7: चेन्नइयन को हराकर टॉप पर मजबूत हुआ मुंबई सिटी, चैम्पियन चेन्नई की चार मैचों में दूसरी हार

बोम्बोलिम: मुंबई सिटी एफसी ने बुधवार को चेन्नइयन एफसी को 2-1 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका के शीर्ष पर खुद को मजबूत कर लिया है. मुम्बई के पांच मैचों से 12 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के इतने ही मैचों से 9 अंक हैं. इस सीजन में मुंबई की यह चौथी जीत है. उसे एक मैच में हार भी मिली है. दूसरी ओर, दो बार की चैम्पियन चेन्नई को चार मैचों में यह दूसरी हार मिली है. उसके खाते में एक जीत और एक ड्रॉ से चार अंक हैं और वह 11 टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर है.

पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से शानदार फुटबाल देखने को मिला. एसा लग रहा था कि तमाम कोशिशों के बावजूद यह हाफ गोलरहित बराबरी पर रह जाएगा लेकिन चेन्नई ने 40वें मिनट में गोल करते हुए 1-0 की लीड ले ली.

लालियानजुआला चांग्ते की अहम भूमिका
चेन्नई के लिए यह गोल जाकुब सिल्वेस्टर ने फ्लिक पर किया. इस गोल में लालियानजुआला चांग्ते की अहम भूमिका रही. चांग्ते राइट फ्लैंक से गेंद लेकर कुछ खिलाड़ियों को छकाते हुए बाक्स में पहुंचे. इसके बाद वह बाइलाइन के करीब पहुंचे और फिर जाकुब के लिए पोस्ट के ठीक सामने एक सुंदर पास दिया. जाकुब ने इसे गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की. मुंबई के गोलकीपर अमरिंदर सिंह इस सीजन के उद्घाटन मैच के बाद पहली बार नाकाम रहे.

चेन्नई के खेमे में खुशी की लहर थी. उसकी खुशी हालांकि अधिक देर नहीं टिक सकी, क्योंकि मुंबई ने इंजुरी टाइम में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर लिया. मुंबई के लिए यह गोल हेरनान सांटाना ने हेडर के जरिए किया.
इस गोल में हुगो बोउमोस का एसिस्ट रहा. बोउमोस ने एक शानदार कार्नर शॉट लिया. गोलकीपर विशाल कैथ ने आगे आकर गेंद को पंच करने का प्रयास किया लेकिन वह नाकाम रहे. गेंद सीधे सांटाना के पास गई और उन्होंने हेडर के जरिए गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया.

शुरुआती गोल करने के बाद चेन्नई की टीम ने उसे बनाए रखने के लिए काफी जद्दोजहद किया और इसी क्रम में 42वें और 45वें मिनट में उसके दो खिलाड़ी रेफरी के बैडबुक में आए. 42वें मिनट में जहां जर्मनप्रीत सिंह को पीला कार्ड मिला वहीं 45वें मिनट में एली साबिया बुक किए गए.

53वें मिनट में मुंबई ने किए दो बदलाव
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही चेन्नई के रेगन सिंह को पीला कार्ड मिला 50वें मिनट में मुंबई ने अच्छा हमला किया, लेकिन इस बार कैथ सावधान थे. कैथ ने पंच करते हुए गेंद को पोस्ट से दूर कर दिया. मुंबई ने 53वें मिनट में दो बदलाव किए. रेनियर फर्नांडिस और सांटाना बाहर गए, जबकि मेहताब सिंह और सीवाई गोडार्ड अंदर लिए गए.

55वें मिनट में माउतोर्दा फाल ने एक शानदार बचाव करते हुए चेन्नई के कप्तान रफाल क्रीवेलारो का हमला नाकाम किया. 63वेx मिनट में विग्नेस दक्षिणमूर्ति को पीला कार्ड दिखाया गया. मुंबई का कोई खिलाड़ी पहली बार बैडबुक में आया. हालांकि इसके तुरंत बाद मेहताब को भी पीला कार्ड मिल गया.

65वें मिनट में एडम लेफोंड्रे का एक हमला कैथ ने नाकाम कर दिया. 70वें मिनट में विग्नेस चोटिल हो कर बाहर गए और उनकी जगह तोन्दोन्बा सिंह मैदान पर आए. इसके पांच मिनट बाद सुपरस्ट्राइकर लेफोंड्रे ने गोल करते हुए मुंबई को 2-1 से आगे कर दिया. 82वें मिनट में लेफोंड्रे बाहर गए और उनके स्थान पर एक और सुपरस्ट्राइकर बाथोर्लोमोव ओग्बेचे अंदर लिए गए.

इसी मिनट में फाल ने एक बार फिर चेन्नई का एक और हमला नाकाम किया. इंजुरी टाइम में मुंबई के पास तीसरा गोल करने का शानदार मौका था लेकिन बोउमोस के शानदार पास को बिपिन सिंह ने बेकार कर दिया. इसी तरह खेल के अंतिम पलों में चेन्नई ने बराबरी के गोल के लिए एक जोरदार हमला किया लेकिन स्टार डिफेंडर फाल ने एक बार फिर रास्ते में आकर अपनी टीम की बढ़त को बरकरार रखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *