Mon. Apr 28th, 2025

UPSC ने जारी किया इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल, 28 फरवरी से 7 मार्च तक होंगी परीक्षाएं

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स UPSC IFS परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in देख सकते हैं। UPSC IFS मुख्य परीक्षा में इंग्लिश, जनरल नॉलेज, मैथ्स स्टेटिस्टिक, फिजिक्स, लाइफ साइंस, कैमिस्ट्री, भू-विज्ञान, कृषि, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, आदि विषयों से प्रश्न पूछें जाएंगे। इस परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड परीक्षा के शुरू होने से 3-4 हफ्ते पहले जारी होंगे।

28 फरवरी 2021 से होंगी परीक्षाएं

UPSC IFS की मुख्य परीक्षा 28 फरवरी, 2021 से शुरू होगी, जो 7 मार्च तक चलेगी। जिन कैंडिडेट्स ने भारतीय वन सेवा ( IFS) प्रीलिम्स परीक्षा पास की है, वे मुख्य परीक्षा में शामलि होंगे। IFS मुख्य परीक्षा मल्टीपल क्वेश्चन बेस्ड होगी, जो दो स्लॉट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ऐसे चेक करें शेड्यूल

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर शेड्यूल का लिंक मिलेगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही शेड्यूल खुल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *