एसआइ पति काे महिला पुलिसकर्मी के साथ फ्लैट में पत्नी ने पकड़ा, पुलिस के हवाले किया

ग्वालियर । मुरैना सबलगढ़ के रामपुर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर काे पत्नी ने ग्वालियर में एक फ्लैट में महिला पुलिसकर्मी के साथ पकड़ लिया। महिला पुलिसकर्मी भी मुरैना जिले में पदस्थ बताई जाती है। पत्नी एवं उनके परिजनाें ने फ्लैट पर जमकर हंगामा ताे किया ही साथ ही सब इंस्पेक्टर काे पुलिस के हवाले कर दिया। खबर लिखे जाने तक मुरार थाना में पत्नी एफआइआर दर्ज कराने पर अड़ी हुई थी।
सब इंस्पेक्टर सुनील बानाेरिया सबलगढ़ बामसाेरी के रामपुर थाना में पदस्थ हैं। सुनील का विवाह जून 2017 में कंचन के साथ हुआ था। सुनील बीती रात काे किसी काम का कहकर ग्वालियर आ गया था।
सब इंस्पेक्टर सुनील बानाेरिया सबलगढ़ बामसाेरी के रामपुर थाना में पदस्थ हैं। सुनील का विवाह जून 2017 में कंचन के साथ हुआ था। सुनील बीती रात काे किसी काम का कहकर ग्वालियर आ गया था। वह अपने दाेस्त वीकेश ताेमर के मुरार में बीआरसी कालेज के सामने बने महालक्ष्मी अपार्टमें
ट में रूका था। उसके साथ फ्लैट में एक महिला भी थी। पत्नी काे कहीं से इसकी सूचना मिल गई। इसके बाद शुक्रवार की सुबह पत्नी कंचन अपने भाई एवं रिश्तेदाराें के साथ सीधे महालक्ष्मी अपार्टमेंट में पहुंच गई। यहां पर काफी देर खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खाेला गया। काफी मशक्कत के बाद जब गेट खुला ताे पत्नी ने अंदर बाथरूम में महिला काे पकड़ लिया। इसके बाद फ्लैट पर जमकर हंगामा करने के साथ ही पत्नी ने साै नंबर डायल करके पुलिस काे भी बुला लिया। मुरार थाना पुलिस सभी काे थाना ले आई है, जहां पर पत्नी अपने पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने पर अड़ी हुई है।