Fri. Nov 22nd, 2024

देश में सबसे महंगा पेट्रोल मप्र में, भोपाल में पेट्रोल 91.50 तो डीजल हुआ 81.68 स्र्पये प्रति लीटर

भोपाल । राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। मई से अब तक पिछले सात महीने में पेट्रोल के दाम 13.71 स्र्पये तक बढ़ गए है। वहीं डीजल के दाम 13.19 स्र्पये तक बढ़ोत्तरी हो गई है। इधर देश में सबसे महंगा पेट्रोल मप्र में है। मप्र के श्योपुर में 94 स्र्पये लीटर पेट्रोल हो गया है। वहीं भोपाल में 91.50 तो डीजल हुआ 81.68 स्र्पये प्रति लीटर हो गया है। लॉकडाउन खुलने से लेकर अब तक यह स्थिति बनी है। कोरोना संकट के बीच पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के कारण आम व्यक्ति का खर्चा और भी बढ़ गया है। लोगों को दोगुनी मार झेलनी पड़ रही है। इधर, पिछले आठ दिनों में चार बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े है। विगत 10 दिनों के अंदर पेट्रोल 1 स्र्पये 63 पैसे तो डीजल एक स्र्पये 85 पैसे की तेजी आई है। डायनमिक प्राइजिंग के जरिए दाम बढ़ने से लोगों को पता ही नहीं चल पा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में आखिर कितने स्र्पये की वृद्धि कब हो रही है।

इधर पेट्रोलियम कंपनियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की मांग बढ़ने के कारण हुई है। क्रूड ऑयल डब्लयूटीआई 45.02 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल 47.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार क्रूड ऑयल की कीमतें जल्द ही 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर सकती हैं। कोरोना वैक्सीन के विकास को लेकर आ रही सकारात्मक समाचारों के चलते क्रूड मार्केट में मांग तेजी से बढ़ी है, जिसका असर कीमतों पर दिखाई दे रहा है। इधर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से परिवारों के घर का बजट भी गड़बड़ाना शुरू हो गया है। खाद्य सामग्री की कीमतें में मामूली वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *