Tue. Nov 26th, 2024

स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने से पहले विद्युत सब स्टेशन पहुंचे मंत्री

शाजापुर। ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर बीती रात अचानक मक्सी स्थित विद्युत सब स्टेशन पर पहुंचे। यहां उन्होंने मौजूद स्टाफ से चर्चा की। मंत्री के सब स्टेशन पर पहुंचने की खबर लगते ही स्थानीय भाजपा नेता भी वहां पहुंच गए। काफी देर तक मंत्री सब स्टेशन में रुके और यहां की व्यवस्थाओं को देखा। यहां पर काम कर रहे कुछ कर्मचारियों ने कम वेतन मिलने की शिकायत मंत्री से की। इस पर उन्होंने कलेक्टर एसपी के साथ ही विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से मौके पर फोन पर चर्चा की और कर्मचारियों को कम वेतन मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर की। दरअसल कर्मचारियों का कहना था कि उनके खाते में आठ हजार रुपये आते हैं लेकिन हमको साढ़े पांच हजार रुपए ही मिलते हैं।

यह सुनकर मन को बड़ी पीड़ा हुई। वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने बताया कि वह इंदौर से लौट रहे थे, इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन छूट जाने के कारण वह मक्सी आए। यहां ट्रेन रात 11 बजे पहुंचती है, वह करीब 10 बजे मक्सी पहुंच गए थे। रोड पर ही विद्युत सब स्टेशन स्थित है, इसलिए उन्होंने सोचा कि यहां का ही औचक निरीक्षण कर लिया जाए। इधर, देर रात मंत्री के इस तरह विद्युत सब स्टेशन पहुंचने से पुलिस, प्रशासन और विद्युत मंडल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी सक्रिय हुए और मंत्री के सवालों का जवाब दिया गया। इसके पहले इंदौर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए मंत्री बिजली कंपनी के मुख्यालय पहुंचे थे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *