Fri. Nov 1st, 2024

ICAI CA 2021:ICAI ने जारी किया सीए जनवरी परीक्षा, 2021 का पूरा शेड्यूल, 21 जनवरी से 07 फरवरी तक होगा परीक्षा का आयोजन

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए जनवरी परीक्षा 2021 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। ICAI CA जनवरी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.org के जरिए पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक सीए जनवरी परीक्षा 21 जनवरी, 2021 से शुरू होगी और 07 फरवरी, 2021 को खत्म होगी।

सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा

यह परीक्षाएं दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच आयोजित की जाएगी। यानी कि परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी। हालांकि, तीन और चार का फाउंडेशन पेपर दोपहर में दो से चार के बीच होगा। यही नहीं, फाइनल एग्जाम (नई स्कीम के तहत) का इलेक्टिव पेपर – 6 कुल चार घंटों का होगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

आईसीएआई सीए जनवरी परीक्षा- 2021 शेड्यूल

कोर्स परीक्षा की तारीख
फाउंडेशन कोर्स परीक्षा 21, 23, 25 और 28 जनवरी, 2021
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन ओल्ड स्कीम के तहत (ग्रुप I) 22, 24, 27 और 29 जनवरी, 2021
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन ओल्ड स्कीम के तहत (ग्रुप II) 01, 03 और 05 फरवरी, 2021
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन नई स्कीम के तहत (ग्रुप I) 22, 24, 27 और 29 जनवरी, 2021
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन नई स्कीम के तहत (ग्रुप II) 01, 03, 05 और 07 फरवरी, 2021
फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन (नया और पुराना) (ग्रुप I) 21, 23, 25 और 28 जनवरी, 2021
फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन (नया और पुराना) (ग्रुप II) 30 जनवरी, 02, 04 और 06 फरवरी, 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *