टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग:86 टीमों के बीच 225 मुकाबले होंगे, अगले साल अप्रैल से शुुरुआत; 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होना है टूर्नामेंट
ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप कोविड-19 के चलते 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। टूर्नामेंट के लिए सोमवार को क्वालिफाइंग शेड्यूल जारी किए गए। क्वालिफाइंग राउंड में 86 देशों के बीच कुल 225 मुकाबले होंगे। इससे 15 टीमें तय होंगी। अप्रैल से शुरू होने वाला क्वालिफाइंग राउंड 13 महीने तक चलेगा। कुल 225 मैच होंगे। आईसीसी ने बताया कि इसमें हंगरी, रोमानिया और सर्बिया की टीमें पहली बार पुरुष कैटेगरी के टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग मुकाबले में उतरेंगे।
फिनलैंड पहली बार आईसीसी इवेंट खेलेगा
वहीं फिनलैंड पहली बार आईसीसी इवेंट खेलेगा। जापान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा। 67 एसोसिएशन सदस्य इसमें उतरेंगे। आईसीसी हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटले ने कहा कि हंगरी, रोमानिया और सर्बिया पहली बार उतर रहे हैं। इससे एसोसिएट देशों के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा का पता चलता है।
2021 टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग लेंगी
2020 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली 16 टीमें भारत में 2021 में होने वाले इवेंट में उतरेंगी। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, नामिबिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड, ओमान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनिया, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज उतरेंगे।