Fri. Nov 1st, 2024

अच्छी खबर: कम प्रीमियम में 1 जनवरी से खरीद सकेंगे टर्म प्लान

नई दिल्ली | नए साल के शुरुआत के साथ ही आप कम प्रीमियम में सरल जीवन बीमा (स्टैंडर्ड टर्म प्लान) पॉलिसी खरीद सकेंगे। भारतीय बीमा विनियामक इरडा ने बीमा कंपनियों को आरोग्य संजीवनी नामक स्टैंडर्ड रेग्युलर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पेश करने के बाद एक स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस पेश करने का निर्देश दिया था। उसी निर्देश को पालन करते हुए बीमा कंपनियां 1 जनवरी से सरल जीवन बीमा पॉलिसी लॉन्च करने जा रही है। नए बीमा प्लान में कम प्रीमियम में टर्म प्लान खरीदने का विकल्प मिलेगा। साथ ही सभी बीमा कंपनियों के पॉलिसी में शर्तों और कवर की राशि एक समान होगी।

कम आय वर्ग को फायदा मिलेगा

बीमा विशेषज्ञों का कहना है कि पहली बार टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदने वालों के लिए यह उत्पाद बड़ी सहूलियत प्रदान करेग क्योंकि यह प्लान सभी बीमा कंपनियों के पास एक समान होगा। खासकर कम आय वालों को इसका फायदा मिल सकेगा। टर्म प्लान को एक सामान्य रूप देने से इसे खरीदना काफी आसान हो जाएगा और ग्राहक एवं लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के बीच एक भरोसा कायम होगा।

इसमें 45 दिनों का वेटिंग पीरियड होगा

पॉलिसीबाजार.कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर (लाइफ इंश्योरेंस), संतोष अग्रवाल ने बताया कि सरल जीवन बीमा एक प्योर रिस्क टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इसमें पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को संपूर्ण सम एश्योर्ड राशि का भुगतान किया जाएगा। पॉलिसी लेने के 45 दिनों में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर कवर मिलेगा। सरल जीवन बीमा के अंतर्गत, ग्राहकों को कोई भी परिपक्वता लाभ (मैच्योरिटी बेनिफिट) और सरेंडर वैल्यू भी नहीं मिलेगा। यह प्लान कोई भी व्यक्ति खरीद सकेगा और इसके लिए लिंग, निवास स्थान, शैक्षणिक योग्यता और व्यवसाय आदि से संबंधित कोई बाध्यता या सीमा नहीं होगी।

नई पॉलिसी में कितना कवर मिलेगा

सरल जीवन बीमा प्लान को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष का व्यक्ति खरीद सकेंगे। पॉलिसी अवधि 5 से 40 वर्ष होगी। इस पॉलिसी को अधिकतम 70 वर्ष की परिपक्वता आयु तक के लिए खरीदा जा सकता है। सम एश्योर्ड की बात करें, तो सरल जीवन बीमा पॉलिसी में कम से कम पांच लाख रुपये और अधिकतम 25 लाख रुपये का कवर मिलेगा। कुछ बीमा कंपनियां इस प्लान के लिए और अधिक सम एश्योर्ड भी पेश कर सकती हैं लेकिन इसके लिए प्लान के तहत कुछ नियम एवं शर्तों को पूरा करना होगा।

राइडर लेने का भी विकल्प मिलेगा

सरल जीवन बीमा प्लान के साथ ग्राहक इरडा द्वारा मान्यताप्राप्त एक्सिडेंट बेनिफिट और परमानेंट डिसेबिलटी बेनिफिट राइडर भी खरीद सकेंगे। यह राइडर पॉलिसी के मौजूदा फायदों के अतिरिक्त लाभ की पेशकश करते हैं, जिसे ग्राहक को अलग से खरीदना होगा। राइडर का प्रीमियम भी बेस पॉलिसी के प्रीमियम के अतिरिक्त होगा, जो कि चुने गए राइडर द्वारा पेश किए जाने वाले अतिरिक्त कवर या लाभ के लिए भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *