Sat. Nov 23rd, 2024

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, कैमरून ग्रीन करेंगे पिंक बॉल टेस्ट में डेब्यू

एडिलेड । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार से एडिलेड में डे-नाइट मैच के साथ शुरू होगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने मैच की पूर्व संध्या पर स्पष्ट कर दिया कि युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) इस मैच के जरिए टेस्ट डेब्यू करेंगे। पीठ की सूजन से परेशान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया और उनका भी पहले टेस्ट मैच में खेलना तय है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कैमरून ग्रीन ने मंगलवार को हमारे साथ ट्रेनिंग की थी। उन्होंने आज भी ट्रेनिंग की। मेरा मानना है कि ग्रीन टेस्ट क्रिकेट के खिलाड़ी हैं वे इस मैच में डेब्यू करेंगे। यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर है।’ ग्रीन को शुक्रवार को भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह के शॉट पर सिर पर गेंद लगी थी। उन्हें कन्कशन की समस्या थी, लेकिन वे अब इससे उबर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मंगलवार को अभ्यास सत्र से मात्र 10 मिनट में वापस लौट गए थे, उन्होंने पीठ में सूजन की वजह से ऐसा किया था। इसके बाद से उनकी फिटनेस को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन उन्होंने बुधवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। टिम पेन ने कहा, स्मिथ के साथ यह समस्या पहले भी रही हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। स्मिथ ने आज ट्रेनिंग की, वे इस मैच में खेलेंगे। यदि उन्हें थोड़ी समस्या भी रही तो भी उनका खेलना तय है। उन्होंने मंगलवार को सावधानी बतौर आराम किया था, वे इस मैच में भी हमेशा की तरह खूब रन बनाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन को विश्वास हैं कि उनके गेंदबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली को सस्ते में आउट कर देंगे। विराट कोहली ने इस साल दो टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। पेन के पास नाथन लियोन मौजूद हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड सात बार विराट को आउट कर चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *