Sat. Nov 23rd, 2024

बाइक पर टंगा भूल गए थे बैग, कुछ देर बाद लौटे तो न गाड़ी मिली न बैग

ग्वालियर । भूलने की आदत ने एक युवक को चपत लगा दी। वह गहने से भरा अपना बैग बाइक पर टंगा भूल गए। 10 मिनट बाद याद आई तो वापस लौटे, लेकिन बैग के साथ चोर बाइक भी ले गए थे। घटना आस्था नगर में सोमवार शाम 7 बजे की है। थाने में सूचना देने के बाद काफी छानबीन की, लेकिन बाइक और बैग का कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित शताब्दीपुरम निवासी उदय पाल सिंह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। सोमवार को वह बाजार से घर लौट रहे थे। कुछ चांदी के गहने पॉलिश के लिए दिए थे उनको भी उठाकर उन्होंने बैग में रख लिए। लौटते समय आस्था नगर में अपने एक रिश्तेदार के घर होते हुए आए। बाइक क्रमांक एमपी 07 एनके-3254 रिश्तेदार के घर के बाहर खड़ी की। यहां उन्हें पांच मिनट का काम था, इसलिए वह बैग गाड़ी से उतारना भूल गए। साथ ही गाड़ी में भी व्हील लॉक करना भूल गए। 10 मिनट बाद जब उन्हें गाड़ी पर बैग टंगा होने की बात याद आई तो वह बाहर निकले, पर न बैग था न ही उनकी बाइक। दोनों ही चोरी हो चुके थे। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन, बैग और उन्हें चोरी करने वाले किसी का कुछ पता नहीं चला। आखिर में मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।

हर दिन दो बाइक चोरी

शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। हर दिन शहर से 2 बाइक या स्कूटर चोरी हो रहे हैं। दिसंबर के 15 दिन में अभी तक 30 दोपहिया वाहन चोरी हो चुके हैं। इसके बाद भी काफी लंबे समय से कोई बड़ा वाहन चोर गिरोह नहीं पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *