एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी
एडिलेड । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गावस्कर बॉर्डर सीरीज का पहला टेस्ट गुरुवार से एडिलेड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाह मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। स्टार्क की गेंद वे स्टम्प पर ही खेल बैठे। अभी मयंक अग्रवाल (5 रन) और चेतेश्वर पुजारा (2 रन) क्रीज पर हैं। टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 7 रन बना लिए हैं।
बता दें, टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया उत्साह से लबरेज है। चार टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- 1 मयंक अग्रवाल, 2 पृथ्वी शॉ, 3 चेतेश्वर पुजारा, 4 विराट कोहली (कैप्टन), 5 अजिंक्य रहाणे, 6 हनुमा विहारी, 7 रिद्धिमान साहा (wk), 8 अश्विन, 9 उमेश यादव, 10 मोहम्मद शमी, 11 जसप्रीत बुमराह। वहीं कंगारू टीम में शामिल हैं – 1 जो बर्न्स, 2 मैथ्यू वेड, 3 मारनस लबसचगने, 4 स्टीवन स्मिथ, 5 ट्रैविस हेड, 6 कैमरून ग्रीन, 7 टिम पेन (कैप्टन एंड डब्ल्यूके), 8 पैट कमिंस, 9 मिशेल स्टार्क, 10 नाथन लियोन, 11 जोश हेजलवुड।
कप्तान के रूप में विराट कोहली ने 26 टॉस जीते हैं और भारत को 9 में हार का सामना करना पड़ा है।