Fri. Nov 1st, 2024

किआ की प्लानिंग:2022 की शुरुआत में आएगी ऑल न्यू एमपीवी, कई स्मार्ट फीचर्स से लैस होगी; पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन मिलेंगे

किआ मोटर्स इंडिया भारतीय बाजार के मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) कैटेगरी में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए काम कर रही है। कंपनी ने इस साल के शुरुआत में प्रीमियम एमपीवी कार्निवल को लॉन्च किया था। अब कोरियाई कंपनी लोअर सेगमेंट में मिड-साइज MPV को 2022 तक लाने का प्लान कर रही है। कंपनी अपने अपकमिंग मॉडल को पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में लाएगी।

ऑल-न्यू किआ MPV की डायमेंशन

  • किआ एमपीवी, सेल्टॉस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसका डायमेंशन मारुति सुजुकी अर्टिगा (4,395mm लंबाई) और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (4,735mm लंबाई) या फिर महिंद्रा मराजो (4,585mm लंबाई) के बराबर हो सकता है।
  • किआ की अपकमिंग एमपीवी सेल्टोस (4,315mm लंबी) से थोड़ी बड़ी होगी। हालांकि, इसकी लंबाई कार्निवल (5,115mm लंबी) से छोटी होगी। इस 7 सीट के हिसाब से पर्याप्त स्पेस मिलेगा। यानी ये पैसेंजर्स के लिए पूरी तरह कम्फर्टेबल होगी।
  • बात इसकी स्टाइल की करें, तो ये किया एमपीवी कंपनी के लेटेस्ट डिजाइन वाली और ब्रांड सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और शार्प हेडलैम्प के साथ आएगी।

ऑल-न्यू किआ MPV फीचर्स

  • किआ की मिड-साइड SUV रियर व्यू कैमरा, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील्स, DRLs, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, पावर विंडोज और एंबिएंट लाइट जैसे कई फीचर्स से लैस होगी।
  • इसके हायर वैरिएंट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनीटर और हेड-अप डिस्प्ले मिल सकता है।
  • इन दिनों डीजल इंजन वाली गाड़ियों की डिमांड है, लेकिन किआ MPV को BS6 नॉर्म्स वाले डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में लॉन्च किया जाएगा। इसे 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *