Mon. Apr 28th, 2025

ICSI CS जून 2021:ICSI ने जारी किया जून में होने वाली परीक्षा का शेड्यूल, 15 जनवरी तक ऑप्ट-आउट फॉर्म जमा कर सकेंगे कैंडिडेट्स

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन, एग्जिक्‍यूटिव और प्रोफेश्‍नल एग्‍जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीएस फाउंडेशन, 2021 परीक्षा 5- 6 जून, 2021 के बीच आयोजित होगी। जबकि एग्जिक्‍यूटिव और प्रोफेश्‍नल्‍स परीक्षा 01 जून से 10 जून आयोजित की जाएगी। ICSI ने जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि इंस्टीट्यूट 11 से 14 जून तक की डेट्स को रिजर्व रखेगा ताकि परीक्षा की डेट्स में आगे बदलाव किया जा सके।

15 जनवरी ऑप्ट-आउट फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट

ऐसे स्टूडेंट जो दिसंबर की परीक्षा नहीं दे सके, वे जून में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। ऑप्ट-आउट फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट 15 जनवरी है। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण इंस्टीट्यूट ने छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया है। इस बार CS की परीक्षा 21 से 30 दिसंबर तक होनी है। कोरोना के बीच आयोजित हो रही परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंलिंग के लिए 45 नए केंद्रों को जोड़ा गया है। इसके बाद यह परीक्षा 262 केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें से करीब 19 केंद्र नए शहरों में हैं और बाकी 26 केंद्र भुवनेश्वर, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, नवी मुंबई, ठाणे और मुंबई जैसे शहरों में हैं।

21 दिसंबर से होने वाली परीक्षा एडमिट कार्ड जारी

इससे पहले ICSI ने 21 तारीख से शुरू होने वाली सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। दिसंबर में होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *