टीम इंडिया 36 रन पर ढेर, रवि शास्त्री का उड़ा मजाक
एडिलेड । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत खस्ता हो गई है। एडिलेड में तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले जो टीम इंडिया मजूबत स्थिति में दिखाई दे रही थी, वो मैच गंवाने की स्थिति में आ गई है। दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। महज 36 रन के स्कोर पर टीम के 9 विकेट गिर गए और आखिरी बल्लेबाज रिटायर हो गया। अब ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए महज 90 रनों की दरकार है। जब भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक पैवेलियन लौट रहे थे, तब इंटरनेट मीडिया पर क्रिकेट फैन्स रवि शास्त्री को ट्रोल कर रहे थे। बड़ी संख्या में फैन्स ने मांग उठाई कि रवि शास्त्री को कोच पद से हटा दिया जाना चाहिए।
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे कम स्कोर
यह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर टीम इंडिया महज 42 रन बना सकी थी। उसे घटना को “Summer of 42” के नाम से याद किया जाताहै।