Sat. Nov 23rd, 2024

कांग्रेस का राज्यव्यापी आंदोलन, कृषि कानूनों का विरोध – भोपाल, ग्वालियर सहित प्रदेशभर में धरना

भोपाल/ग्वालियर-मध्य प्रदेश में कांग्रेस कृषि कानून के खिलाफ और किसानों के समर्थन में आज धरना दे रही है यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में जिला व ब्लाॅक स्तर पर किया जा रहा है। भोपाल में रोशनपुरा चैराहे औश्र ग्वालियर में गंाधी उद्यान में सुबह 10 बजे से कंाग्रेस नेता धरने पर बैठ गए हैं। कंाग्रेस नेताओं का कहना है कि पेट्रोल- डीजल की मूल्यवृद्धि, रसोई गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि, किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में यह धरना दिया जा रहा है। बीजेपी सरकार किसान विरोधी है। इसलिए किसान आंदोलन के समर्थन में अब कांग्रेस भी सड़क पर उतरी है। मध्यप्रदेश में 6 माह में 267 मंडियों में से 47 मंडी बंद हो चुकी हैं। मंडियां बंद होने की जानकारी सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपए है, लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं हो रही है।
किसान विरोधी है कानून
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाले आज किसान को पूरी तरह से बर्बाद करने पर आमादा है। कृषि कानूनों का बीजेपी खुलकर समर्थन कर रही है, वे किसान विरोधी हैं। हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई किसान कर्ज माफी योजना को बंद कर शिवराज सरकार का किसान विरोधी कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *