राजस्थान सरकार की दूसरी वर्षगांठ:1374 योजनाएं शुरू, गहलोत बोले-पीएमओ से लिस्ट जारी होती है कहां छापे डालने हैं?
राजस्थान में कांग्रेस सरकार की दूसरी सालगिरह पर सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की करीब 1374 योजनाएं शुरू कीं। साथ ही सभी विभागों ने अपनी-अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। कोरोना संक्रमण के चलते विशेष वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अपनी पार्टी को भी नसीहत दी। गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में विधानसभा में कानून पारित किए लेकिन राज्यपाल ने उन्हें अब तक राष्ट्रपति को भी नहीं भेजा। गहलोत ने कहा कि पीएमओ से लिस्ट जारी होती है कि किसके यहां छापे डालने हैं?
गैरों पर हमला, अपनों को नसीहत
वसुंधरा राजे पर; गहलोत ने वसंधुरा सरकार पर हमला बोला, कहा- तब हमारे कितने लोगों को जेल भेज दिया, ये तो धारीवाल जी छाती ठोककर सामने खड़े हो गए वरना इन्हें भी अंदर कर देते। गोविंद डोटासरा पर; गहलोत ने कहा, आप प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बुलाकर प्रस्ताव पास करवाएं-सरकार को कौन से काम करने चाहिए।