NDA से रूठे हनुमान:सांसद बेनीवाल का संसद की तीन समितियों से इस्तीफा, एनडीए के साथ रहेंगे या नहीं फैसला 26 को
राजस्थान में NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का एक मात्र सहयोगी दल RLP (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) प्रमुख ने गठबंधन से अलग होने के संकेत दे दिए हैं। आज RLP प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनवाल ने संसद की तीन अलग-अलग समितियों, जिसमें वे सदस्य है उनसे इस्तीफा देने की घोषणा की हैं। हालांकि NDA से आगे गठबंधन रहेगा या नहीं इसका फैसला 26 दिसंबर को किया जाएगा।
कृषि बिल के विरोध में धरने पर बैठे किसानों का साथ देने के लिए RLP प्रमुख ने 26 दिसंबर को बड़ा कूच निकालने का भी एलान किया हैं। ये कूद दिल्ली के लिए रवाना होगा, जिसमें लगभग 2 लाख समर्थक उनके साथ शामिल होंगे। जयपुर में आज हुई एक बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ हमेशा से खड़ी है और आगे भी रहेगी। उन्होने बताया कि किसानों में केन्द्र के इस बिल को लेकर रोष हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में RLP ने केन्द्र में NDA के साथ गठबंधन करते हुए राजस्थान की एक सीट पर चुनाव लड़ा था। नागौर से खुद पार्टी प्रमुख ने चुनाव लड़ा था, जिसमें वह बीजेपी के सहयोग से जीतकर संसद पहुंचे है। इससे पहले आरएलपी ने अकेले साल 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली थी।