RRB NTPC Exam:एग्जाम सिटी, तारीख और शिफ्ट की जानकारी के लिए RRB ने एक्टिव की ऑनलाइन लिंक, 28 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और शिफ्ट सहित अन्य जानकारी के लिए ऑनलाइन लिंक एक्टिव कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट RRB की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in के जरिए शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
28 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा
RRB NTPC पहले चरण की भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी, जो जनवरी तक जारी रहेगी। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि RRB एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसके तहत पहले चरण में 23 लाख कैंडिडेट्स के लिए सीबीटी का आयोजन दिसंबर-जनवरी में किया जाएगा।
ऐसे चेक करें डिटेल:
- सबसे पहले सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर एग्जाम सिटी, तारीख के लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।
- लॉगिन करते ही एग्जाम शहर, तारीख, शिफ्ट की जानकारी मिल जाएगी।