ऊर्जा मंत्री के घर के पीछे मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में नजर आया एक संदेही
ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री के घर के ठीक पीछे चोर मंदिर में घुसकर दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ले गए हैं। चोर कितने बेखौफ हैं कि मंत्री के घर के पास वारदात करने से भी बाज नहीं आए हैं। वारदात के बाद पुलिस की रात की गश्त की पोल भी खुल गई है। घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात की है। घटना का पता रविवार सुबह उस समय लगा जब पुजारी व लोग मंदिर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे में एक संदेही भी दिखा है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मील न्यू कॉलोनी नंबर दो में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के घर के पास ही बीजासेन माता का मंदिर हैं। मंदिर की देखभाल के लिए यहां पर मथुरा निवासी लालाराम पंडित रहते हैं। शनिवार रात की आरती के बाद वह ताला लगाकर अपने कमरे में सोने चले गए। आधी रात चोर गिरोह मंदिर में दाखिल हुआ। पहले दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें जमा नकदी समेटी। इसके बाद यहां वहां भी तलाशी ली है। वारदात का पता रविवार सुबह उस समय चला जब मंदिर के पुजारी साफ-सफाई के लिए पहुंचे। मामले का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। दानपेटी में कितना पैसा था यह किसी को नहीं पता है।
सीसीटीवी में एक संदेही
पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि रात करीब 1.52 बजे एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर मंदिर में आया। उसने दानपेटी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है।