Fri. May 2nd, 2025

लुईस हैमिल्टन बने BBC के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, इन प्लेयरों को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली | फॉर्मूला वन के दिग्गज खिलाड़ी और सात बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन को रविवार (20 दिंसबर) को बीबीसी का साल का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी चुना गया। हैमिल्टन ने पिछले महीने ही माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इससे पहले साल 2014 में हैमिल्टन ने इस अवॉ्र्ड को अपने नाम किया था।

35 वर्षीय हैमिल्टन ने रविवार को प्रशंसकों के मतदान में फुटबॉलर जोर्डने हैंडरसन और महिला जॉकी (घुडसवार) होली डोयले को पीछे छोड़कर ब्रिटिश प्रसारक का यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड को अपने नाम किया। हैमिल्टन ने पिछले महीने में माइकल शूमाकर के सात एफवन के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए इतिहास रचा था। ब्रिटिश के खिलाड़ी ने इस साल ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का भी खुलकर समर्थन किया था। इस पुरस्कार के लिए जिन छह खिलाड़ियों को नामित किया गया था उनमें मुक्केबाज टायसन फरी, स्नूकर खिलाड़ी रोनी ओ सुलिवान और क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम शामिल था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *