Fri. Nov 22nd, 2024

डीडीसी चुनावों में BJP सबसे आगे, अब तक के रुझान भाजपा 38, गुपकार 34, कांग्रेस 11

जम्मू-कश्मीर । जिला विकास परिषद यानी (District Development Council) के चुनाव के लिए मतों की गिनती 22 दिसंबर, मंगलवार को 9 बजे से शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में भाजप ने बढ़ी बढ़त बना ली है। अब तक के रुझानों के मुताबिक भाजपा 38 सीटोें पर आगे चल रही है, जबकि गुपकार गठबंंधन (People Alliance for Gupkar Declaration, PAGD यानी NC+PDP) 34 सीटों पर आगे चल रहे हैं। कांग्रेस को 11 सीटें मिलती दिख रही हैं। अन्य 20 सीटों पर आगे चल रहे हैं। बता दें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी व अन्य दलों ने मिलकर गुपकार गठबंधन बनाया है। वेरीनाग अनंतनाग में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष जी मीर सोन नासिर अहमद मीर आगे चल रहे हैं। बारामूला, कुपवाड़ा व बांडीपुरा हलके में गुपकार एलायंस आठ, भाजपा चार और निर्दलीय तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं।

कश्मीर में भी भाजपा ने दिखाया दम

कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए हो रही मतगणना में 30 सीटों के रुझान में पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन 11 सीटों पर बढ़त बनाए है, लेकिन भाजपा भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही है। पीपुल्स एलायंस 11 पर, भाजपा 9 सीटों पर आगे है। कांग्र्रेस दो, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी 3 और अन्य 5 सीटों पर आगे है।

डीडीसी चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने शोपियां में खोला खाता, भाजपा का भी दमदार प्रदर्शन

कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए हो रही मतगणना में भाजपा दमदार प्रदर्शन कर रही है। कश्मीर संभाग की 140 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में 75 सीटों का रुझान मिला है। इसमें भाजपा दमदार प्रदर्शन करते हुए 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन 17 सीटों पर बढ़त बनाए है। पीपुल्स एलायंस के नेशनल कांफ्रेंस की महमूदा निसार शोपियां में विजयी रही। कांग्र्रेस छह, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी 4 और अन्य 17 सीटों पर आगे है।

बैलेट से हुए इन चुनावों का पहला परिणाम दोपहर तक आएगा। शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जम्मू कश्मीर के कमिश्नर केके शर्मा ने यह जानकारी दी है। यह चुनाव इसलिए यादगार रहा है क्योंकि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार वोटिंग हुई, जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाजपा को भी इन चुनावों में बड़ी उम्मीद है। उसके कई दिग्गज नेताओं ने जम्मू के साथ की कश्मीर में खूब पसीना बहाया है। आठ चरण की शांति पूर्ण वोटिंग के बाद अब नतीजे पर पूरे देश की नजर है। कई दिग्गज नेताओं ने इन चुनावों में किस्मत आजमाई है, जिनमें दो दर्जन पूर्व मंत्री, विधायक और एमएलसी शामिल हैं। DDC की कुल 280 सीटों का रिजल्ट आना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *